Move to Jagran APP

Punjab News: पंजाब में जानलेवा बनी सर्दी, भयंकर ठंड ने छह साल के मासूम की छीन ली जिंदगी; सदमे में परिवार

Punjab Weather पंजाब में ठंड के कहर‍ से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिला बरनाला के गांव पक्खो कलां में सरकारी प्राइमरी स्कूल के पहली कक्षा के छह वर्षीय छात्र कुलदीप सिंह की ठंड के कारण मौत होने की जानकारी मिली है। पारिवारिक सदस्यों के अनुसार बच्चे की मौत ठंड के कारण बीमार होने से हुई है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 25 Jan 2024 02:21 PM (IST)
Hero Image
भयंकर ठंड ने छह साल के मासूम की छीन ली जिंदगी (सांकेतिक फोटो)
हेमंत राजू, बरनाला। जिला बरनाला के गांव पक्खो कलां में सरकारी प्राइमरी स्कूल के पहली कक्षा के छह वर्षीय छात्र कुलदीप सिंह की ठंड के कारण मौत होने की जानकारी मिली है। परंतु सिविल सर्जन बरनाला डॉक्टर हरिंदर शर्मा ने कहा कि उनके रिकॉर्ड में ऐसी कोई जानकारी नही हैं।

पहली कक्षा में पढ़ता था छात्र

मृतक छात्र कुलदीप सिंह सुपुत्र आला सिंह निवासी पलाड़ा रोड़ पक्खो कलां जिला बरनाला के बड़े भाई व पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि कुलदीप सिंह छह वर्षीय सरकारी प्राइमरी स्कूल पक्खों कलां में पहली कक्षा का छात्र था। जो कि पिछले कई दिनों से ठंड के कारण बीमार चल रहा था। जिसका पहले गांव में इलाज करवाया गया। बीमार होने के कारण बच्चे ने खाना-पीना बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Punjab: 'बंदी सिंहों को कानून के अनुसार कार्रवाई करके किया जाए रिहा', पूर्व वित्ती मंत्री ढींडसा ने मान सरकार को लिया आड़े हाथ

हालत खराब होने के बाद अस्‍पताल में करवाया गया था भर्ती

शारीरिक हालत ज्यादा खराब होने के कारण कुलदीप सिंह को इलाज के लिए सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने कुलदीप सिंह को मृतक घोषित कर दिया। पारिवारिक सदस्यों के अनुसार बच्चे की मौत ठंड के कारण बीमार होने से हुई है। सरकारी स्कूल पक्खो कलां के मुख्य अध्यापक नवदीप शर्मा ने बताया कि छात्र कई दिनों से स्कूल नहीं आ रहा था।

यह भी पढ़ें: Social Media Effect: इंटरनेट मीडिया बढ़ा रहा पैरेंट्स की टेंशन, गलत इस्‍तेमाल से बच्‍चें इन रोगों का हो रहे शिकार, बरतें सावधानी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।