Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ससुराल से वापस घर लौट रही विवाहिता से लूटपाट, कार सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम; CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 06:59 PM (IST)

    बठिंडा-बादल मार्ग पर नरुआना गांव के पास एक विवाहिता से अज्ञात लुटेरों ने सोने के गहने मोबाइल और नकदी लूट ली। पटियाला निवासी मूर्ति रानी रक्षाबंधन पर अपने मायके आई थी। सुबह ट्रेन पकड़ने जाते समय कार सवार लुटेरों ने उन्हें घेर लिया और हथियारों के बल पर लूटपाट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा-बादल मार्ग पर स्थित गांव नरुआना के पास मंगलवार को अपने ससुराल घर वापस लौट रही एक विवाहिता से कार सवार करीब आधा दर्जन अज्ञात लुटेरों ने उसके सोने के गहने, मोबाइल फोन और नकदी लूटकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी मिलते ही पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।

    जानकारी अनुसार पटियाला के बूनड़ निवासी विवाहिता मूर्ति रानी रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने मायके गांव नरुआना आई थी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे विवाहिता अपने पिता सुखराम और चाचा काला सिंह के साथ स्कूटर पर सवार होकर ट्रेन पकड़ने जा रही थी, जब वह गांव से थोड़ी दूरी पर पहुंचे, तो एक गाड़ी उनके पीछे आकर उनके स्कूटर के सामने खड़ी हो गई और उन्हें घेर लिया।

    गाड़ी से चार लोग नीचे उतरे, जिनके हाथों में तेजधार हथियार थे। उन्होंने लड़कियों के गले और कानों से हार और सोने के गहने उतार लिए, उनके पास मौजूद नकदी व मोबाइल फोन छीनकर बठिंडा की ओर भाग गए। जिसके बाद पीड़ित सुखराम ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी।

    सूचना मिलने के बाद पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू करते हुए लुटेरों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सुखराम ने बताया कि वह सुबह 5 बजे की ट्रेन पकड़कर अपनी बेटी को उसके ससुराल छोड़ने जा रहे थे।

    उनका भाई काला सिंह उन्हें स्कूटर पर स्टेशन छोड़ने जा रहा था। जब वे गांव के पास एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे, तो एक गाड़ी उनके पीछे आई और उनकी स्कूटर के आगे गाड़ी लगा दी और उनकी बेटी के गले से नकली हार और सोने के गहने, लड़की का मोबाइल फोन और लगभग 1500 रुपये नकद छीनकर फरार हो गए।

    वे बठिंडा की ओर भाग गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सदर थाने में अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।