Move to Jagran APP

Sidhu Moosewala हत्‍याकांड में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मानसा अदालत में पेश हुए आरोपित, 9 तक टली सुनवाई

Sidhu Moosewala Murder Case सिद्धू मूसेवाला हत्‍याकांड में मानसा अदालत में 25 आरोपित वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। चार आरोपित कोर्ट में पेश नहीं हुए। कोर्ट ने अगली सुनवाई 9 अप्रैल तक टाल दी है। मानसा पुलिस से अदालत द्वारा लॉरेंस बिश्नोई की इंटरव्यू मामले में मांगी गई स्टेट से रिपोर्ट पर अभी तक अदालत द्वारा कोई आदेश नहीं जारी किया।

By Sahil Garg Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 05 Apr 2024 08:32 PM (IST)
Hero Image
Sidhu Moosewala हत्‍याकांड में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मानसा अदालत में पेश हुए आरोपित (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, मानसा। सिद्धू मूसेवाला कत्ल (Sidhu Moosewala Murder) मामले में नामजद 25 आरोपितों की शुक्रवार को मानसा की अदालत में सुनवाई हुई। जिसमें 21 आरोपित वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पेश हुए।

जबकि चार आरोपित की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी पेश नहीं हुए। जिनके चलते अदालत द्वारा चार आरोपितों के प्रोडक्शन वारंट जारी किए हैं और केस की अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए 21 आरोपित

सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस के वकील सतिंदर पाल सिंह मित्तल ने बताया कि 21 आरोपित वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। जबकि चार आरोपित सचिन भिवानी, सचिन थापन, कपिल पंडित और दीपक मंडी वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए भी पेश नहीं हुए और अदालत द्वारा इन चार आरोपितों के प्रोडक्शन वारंट जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें: 'हैलो! KBC में आपकी लॉटरी लगी है...', फ्रॉड कॉल कर नौसरबाजों ने की करोड़ों की ठगी

लॉरेंस बिश्नोई की इंटरव्यू मामले में मांगी गई रिपोर्ट

मानसा पुलिस से अदालत द्वारा लॉरेंस बिश्नोई की इंटरव्यू मामले में मांगी गई स्टेट से रिपोर्ट पर अभी तक अदालत द्वारा कोई आदेश नहीं जारी किया।

यह भी पढ़ें: Chandigarh News: कांग्रेस नेता एचएस लकी ने HC से मांगी सुरक्षा, कोर्ट ने आर्म्ड पुलिस कर्मी की तैनाती के दिए आदेश

वहीं उन्होंने बताया कि जिन चार व्यक्तियों द्वारा केस से डिस्चार्ज करने की अर्जी अदालत में लगाई गई थी, उसमें तीन का जवाब दे दिया गया है और एक व्यक्ति की अर्जी का जवाब अभी बाकी है। जिसकी सुनवाई भी अदालत द्वारा 9 अप्रैल 2024 को रखी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।