Punjab Crime: चार साल बाद दोस्त के हत्यारे से लिया बदला, सरेआम हमला कर उतारा मौत के घाट; पुलिस ने किया गिरफ्तार
Punjab Crime पंजाब के बठिंडा में चार साल बाद दोस्त के हत्यारे से बदला लिया गया। सरेआम कातिलों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बठिंडा पुलिस ने अब इस पर एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। आरोपियों ने कहा कि उनका मकसद दोस्त की हत्या का बदला लेना था।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। 7 जुलाई की शाम को मौड़ मंडी की ट्रक यूनियन के पास तलवारों व गंडासों से बुरी तरह से ट्रक ड्राइवर जसपाल सिंह उर्फ अठन्नी की हत्या करने वाले दो युवकों समेत चार लोग गिरफ्तार हो गए हैं। बठिंडा पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों में महिला भी शामिल
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में एक महिला भी शामिल है, जबकि इस मामले में दो आरोपित अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 9 जुलाई 2020 को मौड़ मंडी में हुए अमरिंदर सिंह उर्फ मंजा की हुई हत्या का बदला लेने के लिए उसके भाई जैसे दो दोस्त व आरोपित हरप्रीत सिंह व जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सू ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों ने अपने जगीरी दोस्त की मौत का बदला उसकी चौथी बरसी से ठीक दो दिन पहले उसके हत्यारे को मौत के घाट उतराकर लिया है। पुलिस का कहना है कि उक्त दोनों गुटों में पहले भी कई बार लड़ाई-झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिश चली आ रही थी।
तलवारों और गंडासों से किया हमला
रविवार को प्रेसवार्ता कर एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि बीती 7 जुलाई की शाम को मौड़ मंडी की ट्रक यूनियन के गांव मौड़ कलां के रहने वाले ट्रक ड्राइवर जसपाल सिंह उर्फ अठन्नी रविवार को शाम 7 बजे के करीब जसपाल सिंह ट्रक यूनियन के बाहर ही मौजूद था, तभी आरोपित हरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह व गुरदीप सिंह ने उसे घेरकर तलवारों व गंडासों से बुरी तरह से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हमलावरों ने गंडासों से उसकी टांगों पर करीब 26 वार किए।
लोगों ने किया बीच-बचाव
लोगों ने बीच बचाव करते हुए हमलावरों को साइड में किया। कुछ देर बाद मौके पर मौजूद लोग जसपाल सिंह को एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां से उसे सिविल अस्पताल मौड़ मंडी और बाद में बठिंडा सिविल अस्पताल भेज दिया गया। जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई।
डॉक्टरों के अनुसार जसपाल सिंह की मौत ज्यादा खून बहने के कारण हुई है। इस हत्याकांड का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद मौड़ पुलिस ने वीडियो में हमला कर रहे आरोपितहरप्रीत सिंह वासी संदोहा मौड़ मंडी, जसप्रीत सिंह जस्स पीरकोट रामपुरा, गुरदीप सिंह निवासी मौड़ मंडी को मामले में नामजद कर उनकी तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।