Move to Jagran APP

Bathinda Crime: नशा रोको कमेटी ने हाथ में लिया कानून, पहले युवक की पीट-पीटकर की हत्‍या; फिर ड्रेन में फेंक दिया शव

Bathinda Crime बठिंडा में नशा रोको कमेटी ने एक युवक को अगवा कर पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। वहीं बाद में शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए उसे लसाडा ड्रेन में फेंक दी। मामले में बठिंडा पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी की शिकायत पर गांव घुम्मन कलां की नशा रोको कमेटी के प्रधान समेत कुल 14 लोगों पर हत्या अपहरण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 22 Oct 2023 03:53 PM (IST)
Hero Image
नशा रोको कमेटी ने हाथ में लिया कानून, पहले युवक की पीट-पीटकर की हत्‍या (सांकेतिक फोटो)
जागरण संवाददाता,बठिंडा। नशा रोकने के लिए ग्रामीणों की तरफ से अपने स्तर पर गठित की गई नशा रोको कमेटियां अब कानून अपने हाथ में लेने लगी है। ऐसा ही एक मामला बठिंडा के गांव घुम्मन कलां की नशा रोको कमेटी का सामने आया है। इस कमेटी के लोगों ने नशा तस्करी करने के शक में एक युवक को अगवा ही नहीं किया, बल्कि उसकी पीट-पीटकर बेहरमी से हत्या कर दी। इसके बाद शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए उसे लसाडा ड्रेन में फेंक दी।

14 लोगों पर हत्‍या का मामला दर्ज 

मामले में बठिंडा पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी की शिकायत पर गांव घुम्मन कलां की नशा रोको कमेटी के प्रधान समेत कुल 14 लोगों पर हत्या, अपहरण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें दो आरोपित सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी 12 नामजद सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: Bathinda Crime News: माइसरखाना मेला देखने आए युवक की तेजधार हथियारों से की हत्या, एक दर्जन लोगों ने किया हमला

पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल की गाड़ी के अलावा मृतक युवक क मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। वहीं लाश को भी ड्रेन से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, ताकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल सके कि उसकी हत्या कैसे और किस हथियारों से की गई। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपितों को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि हत्या करने के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

10 अक्टूबर की रात को किया गया था अगवा

रविवार को प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि बठिंडा जिले के गांव कोठे मौरकी महाराज की निवासी गुरप्रीत कौर ने बीती 16 अक्टूबर को थाना सिटी रामपुरा पुलिस को एक शिकायत देकर बताया था कि उसका पति दलजिंदर सिंह उर्फ नूर बीती 10 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे अपने कामकाज के लिए मंडी रामपुरा गया था, जोकि छह दिन बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटा था। गुरप्रीत कौर ने आशंका जताई थी कि उसके पति का किसी अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है।

एसएसपी खुराना ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने अज्ञात लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज कर दलजिंदर सिंह की तलाश शुरू कर दी। वहीं इस मामले को ट्रेस करने के लिए एसपी डी अजय गांधी की अगुआई में डीएसपी रामपुरा फूल मोहित अग्रवाल, डीएसपी मौड़ राहुल भारद्वाज, थाना सिटी रामपुरा के एसएचओ इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह, सीआईए स्टाफ टू के इंचार्ज इंस्पेक्टर करणदीप सिंह और थाना मौड़ के एसएचओ सब इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह की एक टीम गठित की गई।

टीम द्वारा मामले के अलग-अलग पहलुओं पर जांच करने पर बीती 21 अक्टूबर को पता चला कि बीती 10 अकटूबर की शाम को मृतक दलजिंदर सिंह उर्फ नूर को गांव घुम्मन कलां की नशा रोको कमेटी के दो दर्जन से ज्यादा सदस्यों ने अगवा किया था।

हत्या करने के बाद लाश व मोटरसाइकिल दोनों ड्रेन में फेंके

एसएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि नशा रोको कमेटी के सदस्यों ने मृतक दलजिंदर सिंह उर्फ नूर पर शक था कि वह नशा तस्करी का काम करता है। साथ ही गांव घुम्मन कलां समेत आसपास के एरिया में नशा बेचता है। इसके चलते उसे पूछताछ करने और उसे जान से मारने की नीयत से उसे मोटरसाइकिल समेत रामपुरा फूल एरिया से अगवा कर लिया।

साथ ही गांव घुम्मन कलां में स्थित आरेपित नरदेव सिंह उर्फ गग्गी के खेतों में ले जाकर उसके साथ लाठियां, लोहे की राड़, बेल्ट आदि से उसकी बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान दलजिंदर सिंह उर्फ नूर की मौत हो गई। जिसके बाद कमेटी के सदस्यों ने मिलकर 10-11 अक्टूबर की रात को दलजिंदर सिंह उर्फ नूर की लाश को खुर्द-बुर्द करने और सारे सबूत मिटाने के लिए लाश और उसके मोटरसाइकिल को लसाडा ड्रेन में फेंक दी।

जांच के बाद 14 लोगों को किया मामले में नामजद

एसएसपी ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने नशा रोको कमेटी के दो सदस्य नरदेव सिंह उर्फ गग्गी और गुरप्रीत सिंह उर्फ धतु निवासी गांव घुम्मन कलां को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लसाड़ा ड्रेन से मृतक दलजिंदर सिंह उर्फ नूर की लाश को भी बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: Bathinda: नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच का अवैध निर्माण पर एक्‍शन, पर्ल की जमीन पर बने तीन शोरूम को किया ध्‍वस्‍त

इसके बाद पुलिस ने दर्ज मामले में जुर्म की बढ़ोतरी करते हुए नशा रोको कमेटी के सदस्य नरदेव सिंह उर्फ गग्गी, गुरप्रीत सिंह उर्फ धतु के अलावा इस मामले में शामिल सदस्य हैप्पी सिंह, कुलबीर सिंह, अर्शदीप सिंह उर्फ अशू, करनवीर सिंह उर्फ धुरी, रिंकू, किशोरी, बलवीर सिंह मिस्त्री, प्रीत सिंह, बग्गड़ भजीका, जैला सिंह खुंडूआ निवासी गांव घुम्मन कलां, ज्ञानी सतनाम सिंह निवासी गांव बुर्ज बल्लो और जगमीत सिंह निवासी घरागणा जिला मानसा समेत 12 अज्ञात लोगों पर हत्या, अपहरण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मृतक का मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद

एसएसपी ने बताया कि मामले में दो आरोपित नरदेव सिंह उर्फ गग्गी और गुरप्रीत सिंह उर्फ धतु को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है। रविवार को पुलिस ने पकडे गए दोनों मुख्यरोपित नरदेव सिंह उर्फ गग्गी और गुरप्रीत सिंह को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कारपियों गाड़ी के अलावा मृतक का मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जबकि वारदात में उपयोग की गई जीप एवं दो पहिया वाहनों को बरामद करना बाकी है।

कानून अपने हाथ में ना लेने की अपील

एसएसपी ने बताया कि मृतक पर पहले नशा तस्करी का कोई भी मामला दर्ज नहीं है। कमेटी को केवल उसपर शक था। इसी शक की वजह से उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने जिले की अन्य नशा रोको कमेटियों के पदाधिकारियों से अपील कि कोई भी कमेटी कानून अपने हाथ में ना ले। अगर किसी कमेटी को कोई नशा करने या नशा तस्कर की जानकारी मिलती है, तो वह संबंधित थाने की पुलिस को सूचित करे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।