Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda News: फर्जी गवाह और दस्तावेज पर करवाई जमानत, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 02:42 PM (IST)

    बठिंडा अदालत में एक आरोपी की जमानत फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेजों के आधार पर करवाने का मामला सामने आया है। अदालत की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी और चार अज्ञात गवाहों पर मामला दर्ज किया है। आरोपी फराज नदीम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है और उसकी जमानत के लिए चार लोगों ने फर्जी दस्तावेज पेश किए।

    Hero Image
    Bathinda News: फर्जी गवाह और दस्तावेज पर करवाई जमानत। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज के आधार पर बठिंडा की अदालत में एक आरोपित की जमानत करवाने का मामला सामने आया है। मामला का खुलासा होने पर अदालत की शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने जमानत लेने वाले आरोपित समेत फर्जी गवाह बनकर जमानत देने आए चार अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना सिविल लाइन के जांच अधिकारी एएसआइ प्रीतम सिंह ने बताया कि ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास बठिंडा के जसिस्ट सुमित गर्ग के आफिसटिंग रीडर दिलबाग सिंह की तरफ से पुलिस को भेजी शिकायत में बताया कि आरोपित फराज नदीम निवासी बिलोचपुरा राजिंदर नगर थाना बजार खाला जिला लखनाऊ उत्तर प्रदेश के खिलाफ बठिंडा के थाना कैनाल कालोनी में जून 2024 को धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है।

    आरोपित फराज नदीम ने अपनी जमानत करवाने के लिए ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास बठिंडा के जसिस्ट सुमित गर्ग की अदालत में याचिका दायर की थी। जिसके बाद आरोपित फराज नदीम की जमानत देने के लिए चार अज्ञात लोगों ने फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाकर अपने आपको कौर सिंह, लाभ सिंह, लखबीर सिंह व लवप्रीत सिंह बनकर बतौर गवाह पेश हुए और झूठे हलफनामे दायर किए।

    अदालत को शक होने पर जब उक्त लोगों के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज की जांच करवाई गई, तो वह सब फर्जी पाए गए। ऐसा कर उक्त आरोपितों ने फर्जी तरीके से आरोपित की जमानत करवाने की कोशिश की। थाना सिविल लाइन पुलिस ने अदालत के आदेशों पर आरोपित फराज नदीम व चार अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।