Move to Jagran APP

Bathinda Crime News: युवक को चिट्टे का इंजेक्शन लगाने के बाद हुई मौत, पिता की शिकायत पर 7 लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा के गांव मलूका में सात युवकों ने मिलकर एक 18 वर्षीय युवक को चिट्टे का इंजेक्शन लगा दिया। जिस कारण युवक की मौत हो गई। मामले में थाना दयालपुरा पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर गांव मलूका के रहने वाले 7 लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Sun, 20 Aug 2023 02:26 PM (IST)
Hero Image
Bathinda: युवक को चिट्टे का इंजेक्शन लगाने के बाद हुई मौत, पिता की शिकायत पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा, जागरण संवाददाता। बठिंडा जिले के गांव मलूका में सात युवकों ने मिलकर एक 18 वर्षीय युवक को चिट्टे का इंजेक्शन लगा (Man Died Due to Drug Injection)  दिया। जिस कारण युवक की मौत हो गई। मामले में थाना दयालपुरा पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर गांव मलूका के रहने वाले 7 लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

मजदूरी करता था छोटा बेटा

थाना दयालपुरा पुलिस को शिकायत देकर सतपाल सिंह निवासी गांव मलूका ने बताया कि उसके छोटे बेटे 18 वर्षीय इकबाल सिंह उर्फ गग्गू दिहाड़ी मजदूरी करता है। उसके बेटे गांव मलूका के रहने वाले आरोपित युवक बूटा खान, तरसेम सिंह उर्फ सेमा, भीम सिंह, गग्गा सिंह, लभी सिंह, निक्का सिंह, संदीप सिंह उर्फ रांझा के साथ जान पहचान थी।

दोस्तों ने लगाई थी नशे की लत

पीड़ित के अनुसार आरोपित बूटा खान, तरसेम सिंह सेमा और भीम सिंह तीन चिट्टा बेचने का काम करते है और यह सभी युवक नशा करने के आदि है। उक्त युवकों ने उसके बेटे इकबाल सिंह को भी नशा करने लगा दिया था, जिसके कारण वह अपने बेटे इकबाल सिंह को उक्त लोगों से मिलने जुलने से रोकता था।

रात को अपने साथ लेकर गए थे दोस्त

बीती 18 अगस्त की रात करीब 10 बजे आरोपित युवक बूटा खान, तरसेम सिंह उर्फ सेमा, भीम सिंह, गग्गा सिंह, लभी सिंह, निक्का सिंह, संदीप सिंह उर्फ रांझा उनके घर पर आए और उसके बेटे इकबाल सिंह को अपने साथ लेकर चले गए और कहा कि वह थोड़ी देर में वापस आ जाएंगे, लेकिन काफी देर तक उसका बेटा घर वापस नहीं आया।

चेकअप के पहले ही हो चुकी थी मौत

अगली सुबह करीब 4 बजे आरोपित संदीप सिंह उसके बेटे इकबाल सिंह को बेहोशी की हालत में घर पर छोड़कर चला गया, जबकि उसके बेटे की बाजू पर टीके के निशान थे। जब उसने डॉक्टर को बुलाकर अपने बेटे का चेकअप करवाया, तो उसके बेटे की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शुरू की तलाश

पीड़ित ने बताया कि आरोपित युवक बूटा खान, तरसेम सिंह उर्फ सेमा, भीम सिंह, गग्गा सिंह, लभी सिंह, निक्का सिंह, संदीप सिंह उर्फ रांझा ने मिलकर उसके बेटे को ज्यादा मात्रा में चिट्टे का इंजेक्शन लगा दिया, जिसके कारण उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।