Bathinda Crime: सगी बहन ने किया था जलील, आहात महिला ने लगाई फांसी; परिवार के चार लोगों पर मामला दर्ज
सगी बहन द्वारा किए गए अपमान को सहन न कर पाने पर एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के भाई और उसकी बहन और उसके पति समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। महिला ने 26 सितंबर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
By Nitin SinglaEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 28 Sep 2023 03:00 PM (IST)
बठिंडा, जागरण संवाददाता। बहन द्वारा किए गए अपमान को सहन न कर पाने पर एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या (Real Sister Hanged Herself) करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के भाई और उसकी बहन और उसके पति समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर (Family forced to commit suicide) करने की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
26 सितंबर को लगाई थी फांसी
मृतक की पहचान गांव चनारथल निवासी गुरदीप कौर के रूप में हुई। उक्त महिला ने 26 सितंबर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। थाना कोटफत्ता पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में वीर सिंह निवासी गांव जंडावाली जिला हनुमानगढ़ राजस्थान ने कहा है कि उसकी बहन गुरदीप कौर का अपनी छोटी बहन सिमरजीत कौर के साथ झगड़ा चल रहा था, जिसके बाद 24 सितंबर को लव कौर और शिंदरपाल कौर ने घर में आकर गुरदीप कौर के साथ मारपीट कर उसका अपमान किया।
मारपीट कर किया था अपमानित
इससे दुखी होकर गुरदीप कौर ने बीती 26 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीड़िता ने बताया कि कथित आरोपिताें ने गुरदीप कौर समेत सिमरजीत कौर और उसके पति रामजीत सिंह के साथ मारपीट की। इस संबंध में मामले के जांच अधिकारी एएसआइ दर्शन सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता वीर सिंह की शिकायत पर आरोपित सिमरजीत कौर, रामजीत सिंह, लव कौर निवासी गांव चनारथल और शिंदरपाल कौर निवासी बुढलाडा मंडी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कथित आरोपितों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।