Bathinda: जमीन बेचने, सरकारी नौकरी दिलवाने और विदेश भेजने के पांच मामलों में दो करोड़ रुपये की ठगी
पंजाब के बठिंडा में जमीन बेचने सरकारी नौकरी दिलवाने व विदेश भेजने के पांच मामलों में दो करोड़ रुपयों की ठगी की है। सभी मामले में जिला पुलिस ने आरोपित लोगों के खिलाफ मिली शिकायतों की ईओ विंग से जांच करवाने बाद संबंधित थानों में यह मामले दर्ज किए है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Mon, 13 Feb 2023 02:47 PM (IST)
जासं,बठिंडा। जिला पुलिस ने ठगी के विभिन्न पांच मामलों में 15 लोगों पर जमीन बेचने, सरकारी नौकरी दिलवाने और विदेश भेजने का झांसा देकर करीब दो करोड़ रुपये की ठगी की है। सभी मामले में जिला पुलिस ने आरोपित लोगों के खिलाफ मिली शिकायतों की ईओ विंग से जांच करवाने बाद संबंधित थानों में यह मामले दर्ज किए है। इसमें अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Punjab: पंजाब में जल प्रदूषित करने वाली 85 उद्योगों को किया गया बंद, 4,452 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी
पहले मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस के पास शीनू बाला निवासी माडल टाउन बठिंडा ने शिकायत दी कि आरोपित नरिंदरपाल सिंह निवासी जुझार सिंह नगर बठिंडा गुरदर्शन कौर निवासी बठिंडा ने मिलकर उसे 115 गज का एक प्लाट बेचा था। जोकि आरोपित नरिंदरपाल सिंह की पत्नी शरप्रीत कौर के नाम पर था, जिसके बिना प्लाट की रजिस्टरी नहीं हो सकती थी, लेकिन आरोपित नरिंदरपाल सिंह का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था।
इसके चलते जमीन को बेचने के लिए आरोपित ने जालसाजी का सहारा लिया व अपनी पत्नी की जगह आरोपित महिला गुरदर्शन कौर नाम की महिला को रजिस्ट्री के समय तहसील में खड़ा कर रजिस्ट्री करवा ली। इसमें जब दस्तावेजों की जांच की गई तो खुलासा हुआ कि लगाए गए आधार कार्ड, पैन कार्ड व दूसरे दस्तावेजों से छेड़खानी की गई है। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई जिसमें पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
प्लाट बेचकर नहीं दिए 1.4 करोड़ रुपये
इसी तरह दूसरे मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस के पास राजिंदर कुमार निवासी सिविल लाइन बठिंडा ने शिकायत दी कि आरोपित राज सिंह निवासी गांव जियोण सिंह वाला और सुरिंदर कौर निवासी गांव बुर्ज ढल्ला जिला बठिंडा के साथ करीब 16 मरले का एक सांझा प्लाट था। यह प्लाट शिकायतकर्ता की पत्नी मोनिका व भाभी विनया के नाम पर था।इस प्लाट पर इंडियन ओवरसीज बैंक भट्टी रोड बठिंडा से करीब 41 लाख 75 हजार रुपए का लोन भी था। इसमें आरोपितों ने शिकायतकर्ता राजिंदर कुमार से कहा कि वह लोन की रकम भर देंगे व प्लाट को बेचकर होने वाले लाभ को 50 फीसदी की रेसों में बांट लेंगे। इसमें प्लाट करीब 2.50 करोड़ रुपए में बेचा दिया गया।
इसमें बैंक के लोन 41 लाख 75 हजार रुपए की राशि का भुगतान कर दो करोड़ 8 लाख 25 हजार रुपए की राशि बचती थी व इसमें पहले तय समझौते के अनुसार उन्हें एक करोड़ 4 लाख रुपए का भुगतान किया जाना था, लेकिन आरोपितों ने उन्हें उक्त राशि देने से मनाकर दिया। इस तरह से आरोपितों ने उससे 1.4 करोड़ की ठगी की। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच की व मामले में आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।