Move to Jagran APP

Bathinda New SSP: बठिंडा को मिला अपना नया SSP, इस IPS अधिकारी के हाथों में सौंपी गई कमान

Bathinda New SSP बठिंडा को अपना नया SSP मिल गया है। अधिकारी शनिवार को बठिंडा एसएसपी का चार्ज संभालेंगे। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीती गुरुवार को बठिंडा के एसएसपी हरमनबीर सिंह का तबादला कर दिया था। हालांकि उनकी तैनाती अभी कहीं पर नहीं की गई है। इसी क्रम में आयोग ने एसएसपी गिल का तबादला किया गया था।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 22 Mar 2024 07:21 PM (IST)
Hero Image
इस IPS अधिकारी के हाथों में सौंपी गई कमान
जागरण संवाददाता, बठिंडा। Bathinda New SSP:  चुनाव आयोग की तरफ से एक शिकायत के बाद बीती गुरुवार को बदले गए बठिंडा के तत्कालीन एसएसपी हरमनबीर सिंह की जगह पर आईपीएस अधिकारी दीपक पारिक अब बठिंडा के नए एसएसपी होंगे। चुनाव आयोग ने दीपक पारिक को बठिंडा के नए एसएसपी के तौर पर तैनात किया है।

ऑफिस डीजीपी पंजाब में थे तैनात

साल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक पारिक मौजूदा समय में एआईजी स्टाफ ऑफिस डीजीपी पंजाब में तैनात थे, जबकि इससे पहले वह लुधियाना में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के अलावा पटियाला और मानसा में बतौर एसएसपी अपनी सेवाएं दे चुके है। बताया जा रहा है कि वह शनिवार को बठिंडा एसएसपी का चार्ज संभालेंगे।

हरमनबीर सिंह का हुआ था तबादला

जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीती गुरुवार को बठिंडा के एसएसपी हरमनबीर सिंह का तबादला कर दिया था। हालांकि, उनकी तैनाती अभी कहीं पर नहीं की गई है। उनके खिलाफ चुनाव आयोग के पास शिकायत थी कि वह कांग्रेस के सांसद जसबीर सिंह डिंपा के भाई हैं।

यह भी पढ़ें: Punjab News: भ्रष्‍टाचार पर विजिलेंस बरनाला टीम का एक्‍शन, नगर काउंसिल के इंस्‍पेक्‍टर को रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथ

राजनीतिक पार्टी के रिश्‍तेदारों को नहीं मिलेगी फील्‍ड में ड्यूटी

जसबीर सिंह डिंपा इस समय कांग्रेस के खडूर साहिब से सांसद हैं और वह एक बार फिर से इसी सीट पर उम्मीदवार भी हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी ऐसा अधिकारी फील्ड ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा जो किसी राजनीतिक पार्टी के रिश्तेदार से संबंधित हो। इसी क्रम में आयोग ने एसएसपी गिल का तबादला किया गया था।

यह भी पढ़ें: Punjab Poisonous Liquor Case: संगरूर में मची त्राहि-त्राहि... जहरीली शराब से अब तक 12 लोगों की मौ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।