Move to Jagran APP

Bathinda Lok Sabha Election 2024: पंजाब की VIP सीट बठिंडा से अकाली दल ने मारी बाजी, परमपाल कौर नहीं दे पाईं टक्कर

Punjab Lok Sabha Election Result 2024 पंजाब की बठिंडा सीट पर अकाली दल ने जीत हासिल की है। यह इकलौती सीट है जिस पर शिरोमणि अकाली दल ने जीत हासिल की है। शिअद प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल ने इस सीट से 376558 वोट हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर आप के प्रत्याशी गुरमीत सिह रहे हैं। जिन्हें यहां से 326902 वोट हासिल किए।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 05 Jun 2024 07:49 PM (IST)
Hero Image
Bathinda Lok Sabha Election 2024: परमपाल और हरसिमरत कौर के बीच कैसे रहा मुकाबला?

डिजिटल डेस्क,  बठिंडा। सात चरणों में हुए चुनावों के के नतीजे चार तारीख को आ गए हैं। चुनाव में कांग्रेस ने नौ सीटों पर जीत हासिल की है। दो सीट निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली है। वहीं तीन सीट आप पार्टी के खाते में गई है। पंजाब में सिर्फ एक ही सीट पर अकाली दल ने जीत दर्ज की है और वो है बठिंडा

इस चुनाव में पंजाब की 13 सीटों पर अकाली दल केवल एक ही सीट पर जीत हासिल कर पाई है। अकाली दल प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल ने इस सीट से 376558 वोट हासिल किए हैं। वहीं आप प्रत्याशी गुरमीत सिंह ने इस सीट पर 326902 वोट हासिल किए। दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर 326902 वोटों से था।

कांग्रेस के जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू ने बठिंडा से 202011 वोट हासिल किए। भाजपा से परमपाल कौर सिंह इस सीट से चौथे नंबर पर रहीं। उन्होंने चुनाव में 110762 वोट हासिल किए हैं।

साल 2019 में हरसिमरत कौर को मिली थी जीत

पिछले आम चुनाव में इस सीट से अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने जीत हासिल की थी। उन्हें 492824 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को 471052 वोटमिले थे। जीत का अंतर जीत का अंतर 21772 मतों से था।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लगातार तीन बार से हैं सांसद, इस बार अग्निपरीक्षा, क्या बादल का गढ़ बचा पाएंगी हरसिमरत?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।