Bathinda Loot: आधी रात में घर में घुसे लुटेरे, महिलाओं और बच्चियों बंधक बना लूटे गहने; नकदी व स्कूटी
बठिंडा में शनिवार देर रात्रि करीब दो बजे एक घर में दाखिल होकर दो अज्ञात लुटेरों की तरफ से घर में मौजूद दो महिलाओं व एक बच्ची को बंधक बनाकर लूटपाट करने की वारदात सामने आई है। घटना में शामिल दो लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया व भागते हुए उनकी तस्वीरे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Sun, 20 Aug 2023 04:52 PM (IST)
बठिंडा, जागरण संवाददाता। शहर के नाॅर्थ एस्टेट गली नंबर 6 में शनिवार देर रात्रि करीब दो बजे एक घर में दाखिल होकर दो अज्ञात लुटेरों की तरफ से घर में मौजूद दो महिलाओं व एक बच्ची को बंधक बनाकर लूटपाट (Loot in Bathinda) करने की वारदात सामने आई है। घटना में शामिल दो लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया व भागते हुए उनकी तस्वीरे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
लुटेरों ने चाकू की नोक पर परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लाखों रुपये की कीमत वाले सोने के गहने, नकदी व मोबाइल के अलावा घर में खड़ी स्कूटी लूटकर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही थाना थर्मल पुलिस के अलावा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम व सीआईए स्टाफ टू की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेेकर जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, इस घटना के बाद शहर में दशहत का माहौल है। वहीं पुलिस की तरफ से रात के समय की जाने वाली गश्त पर सवाल उठने शुरू होंगे। लोगों का कहना है कि अब लोग अपने घरों में सुरक्षित नहीं है।
घर पर केवल महिलाएं थीं मौजूद
घर के मालिक राकेश कुमार ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गए हुए थे। घर में सिर्फ उसकी पत्नी मोनिका, माता और बेटी थी। जो कि रात को ही किसी शादी समारोह से लौटे थे और आते ही सो गए। रात दो बजे के करीब दो लुटेरे उनके घर में दाखिल हुए, जिन्होंने पत्नी-बेटी और मां के हाथ पैर बांध दिए और मुंह पर टेप लगा दी। लुटेरों के पास हाथ में चाकू थे, जिससे उन्होंने घर के सदस्यों को डराकर चुप करवा दिया।
जिन्होंने जान से मारने की धमकी देकर परिवार की महिलाओं की तरफ से पहले व अलमारी में रखे गहने लूट लिए। वही घर में मोबाइल, लैपटॉप के अलावा लाखों रुपये की नगदी व 10 तोले सोने के गहने लूट कर फरार हो गए। लुटेरे उसकी बेटी की एक्टिवा स्कूटी भी लेकर फरार हो गए। उन्होंने घटना की जानकारी थाना थर्मल पुलिस को दे दी है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
किसी जानकार भेदी ने दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से घर में तरखान की तरफ से लकड़ी का काम किया जा रहा है, इसके चलते परिवार कमरों में सोने की बजाय ड्राइंग रूम में एक ही जगह पर गद्दे बिछाकर सो रहा था। वही पुलिस का कहना है कि उक्त घटना को किसी जानकार भेदी ने अंजाम दिया होगा, क्योंकि लुटेरों को इस बात की भनक थी कि परिवार में पुरुष व्यक्ति नहीं है, जिससे घटना को अंजाम देना आसान होगा।
वही उन्हें इस बात की भी भनक थी कि परिवार एक ही जगह पर सो रहा है। वही दो लोग रात को पूरी योजना के साथ घर में दाखिल हुए व वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं घर में लगी लेबर से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं परिजनों से पिछले कुछ दिनों में घर में आए अंजाम लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा कर घटना में शामिल लोगों का पता लगा रही है। पुलिस ने आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।