Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bathinda Loot: दिन दहाड़े एडवोकेट के घर में हुई चोरी, लाखों रुपये की नकदी व सोने-चांदी के गहने उड़ा ले गए चोर

    By Nidhi VinodiyaEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 07:55 PM (IST)

    शहर में चोरियां होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सप्ताह के भीतर शहर के विभिन्न एरिया से 6 से ज्यादा चोरी की वारदातें हो चुकी है। चोरों ने सोमवार को दिन दहाड़े ही प्रताप नगर स्थित एक घर में सेंधमारी कर लाखों रुपये की नकदी व सोने चांदी के गहने चोरी कर ले गए। दिनदहाड़े हुई इस चोरी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    लाखों रुपये की नकदी व सोने-चांदी के गहने उड़ा ले गए चोर

    जागरण संवाददाता, बठिंडा।  शहर में चोरियां होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह के भीतर शहर के विभिन्न एरिया से 6 से ज्यादा चोरी की वारदातें हो चुकी है, जबकि चोरों ने सोमवार को दिन दहाड़े ही प्रताप नगर स्थित एक घर में सेंधमारी कर लाखों रुपये की नकदी व सोने चांदी के गहने चोरी कर ले गए। दिनदहाड़े हुई इस चोरी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
    स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सख्ती के बावजूद भी चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है और पुलिस उन्हें पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है, जबकि पिछले एक सप्ताह के भीतर हुई चोरियां भी अभी तक पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई है और ना ही चोरों को पकड़ सकी है।

    तीन लाख की नकदी और पांच तोला सोना लेकर फरार

    जानकारी अनुसार प्रताप नगर गली नंबर दो के रहने वाले एडवोकेट संजीव बांसल ने बताया कि वह बठिंडा कचहरी बतौर असिस्टेंट एडवोकेट जनरल के पद पर काम करते है। हररोज की तरह वह सोमवार सुबह करीब साढ़े बजे अपने घर को ताला लगाकर कचहरी चला गया था। शाम करीब चार बजे वह घर वापस आया और देखा, तो उसके घर के मेन दरवाजे का ताला टूट हुआ था, जब उसने घर के अंदर जाकर चेक किया, तो पता चला कि घर में चोरी हो चुकी है। चोरों ने पूरे घर का सामान बिखरा दिया और कमरों की अलमारी से 3 लाख रुपये की नकदी के अलावा पांच तोले सोने के गहने, चांदी के गिलास व गहने के अलावा मंदिर में हजारों रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए है। 

    सीसीटीवी कैमरों की हो रही जांच

    पीड़ित संजीव बंसल ने बताया कि चोरों ने पूरे घर की अच्छी तरह से तलाशी ली और कीमती सामान चोरी किया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना कैनाल कालोनी पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल का आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने के अलावा पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि चोरों के बारे में कोई सुराग मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें