Move to Jagran APP

Bathinda: महिला पुलिसकर्मी की बहादुरी से किशोरी को अगवा करने में नाकाम हुए थे बदमाश, किया गया सम्मानित

महिला पुलिस कर्मी की बहादुरी से किशोरी को अगवा करने में आरोपित नाकाम हुए थे। इसी बहादुरी के चलते महिला पुलिस कर्मी रमनदीप कौर को एसएसपी जे इलनचेजियन और समाजसेवी बीरू बांसल ने सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। (जागरण फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 18 Feb 2023 01:06 PM (IST)
Hero Image
महिला पुलिस कर्मी रमनदीप कौर को एसएसपी ने किया सम्मानित
जागरण संवाददाता, बठिंडा। थाना नथाना में तैनात महिला पुलिस कर्मी रमनदीप कौर को एसएसपी जे इलनचेजियन और समाजसेवी बीरू बांसल ने सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसएसपी का कहना था कि महिला कर्मी को विशेष सर्विस सार्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

बयान दर्ज कराने जा रही थी नाबालिग

बताते चले कि बीती 9 फरवरी को जब महिला पुलिस कर्मी रमनदीप कौर पुलिस पार्टी के साथ मिलकर एक नाबालिगा को बयान दर्ज करवाने के लिए अदालत में लेकर आए थे, तो इस दौरान नाबालिगा के परिजनों ने युवती को पुलिस टीम से अगवा करने का प्रयास किया था, लेकिन महिला पुलिस कर्मी रमनदीप कौर की बहादुरी कारण परिजन अपनी युवती को अगवा करने में नाकाम रहे थे।

यह भी पढ़ें - Mohali RPG attack case: पंजाब पुलिस ने आतंकवादी लखबीर सिंह के करीबी सहयोगी को किया गिरफ्तार

पूरी पुलिस फोर्स का बढ़ाया मान

पुलिस ने आरोपित बाबू खान, नूरदीन, गुरजीत सिंह, अकबर खान, कुलवंत सिंह, गोलो बेगम, जैसमीन, मनप्रीत सिंह, जगतार सिंह और आत्मा खान पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। समाजसेवी बीरू बांसल ने कहा कि महिला पुलिस कर्मी रमनदीप कौर ने पूरी पुलिस फोर्स का मान बढ़ाया है। जिसके चलते उनको विशेष तौर पर सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें - Punjab: बीएसएफ के जवानों ने तस्करी के प्रयास को किया विफल, हथियारों के साथ-साथ बरामद किए नशीले पदार्थ

यह भी पढ़ें - Patiala News: सिगरेट पीने से मना करने पर युवक का जबड़ा तोड़ा, बचाव करने आए ताया को कार से मारी टक्कर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।