Bathinda News: पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों पर कसी नकेल, दो महिलाओं सहित 16 गिरफ्तार; NDPS के तहत केस दर्ज
Bathinda News पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने नशा तस्करों पर नकेल कसी है। दो महिलाओं सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सिविल लाइन के इंचार्ज व इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 27 Aug 2023 01:39 PM (IST)
बठिंडा, जागरण संवाददाता। Bathinda News: जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 16 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 113 ग्राम हेरोइन,1780 प्रतिबंधित दवा की गोलियां, 220 किलो लाहन और 59 बोतल शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
नशे के खिालाफ चलाई मुहिम
थाना सिविल लाइन के इंचार्ज व इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धोबियाना बस्ती निवासी रमनदीप सिंह, उसकी पत्नी मानसी, हरजिंदर सिंह व उसकी पत्नी अमरजीत कौर इलाके में हेरोइन बेचने का काम करते है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त आरोपितों के घरों में छापेमारी कर 105 ग्राम हेरोइन, 7 लाख 40 हजार रुपये ड्रग मनी और एक इनोवा गाड़ी बरामद की।
आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू
पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना कैनाल कालोनी के एएसआइ कर्मजीत सिंह ने स्थानीय परसराम नगर से आरोपित बोहड़ सिंह को 4 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। वहीं थाना थर्मल के एसआइ विपन चहल ने स्थानीय व्यू ग्रेस्ट हाउस के पास से आरोपित विकार सिंह निवासी सुच्चा सिंह नगर को 4 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया।वहीं थाना नथाना के एएसआइ गुरमेज सिंह ने गांव तुंगवाली से आरोपित राजदीप सिंह व नैब सिंह निवासी गांव भुच्चो कलां को 80 प्रतिबंधित दवा की गोलियां और 300 कैप्सूल समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना सदर रामपुरा के एसआइ हरबंस सिंह ने गांव चाउके से आरोपित धर्मप्रीत सिंह को 700 प्रतिबंधित दवा की गोलियां समेत गिरफ्तार किया।
थाना बालियांवली के एएसआइ ने दी जानकारी
इसी तरह थाना बालियांवली के एएसआइ देसपाल सिंह ने गांव भूंदड़ से आरेपित जतिंदर सिंह व जस्सा सिंह निवासी गांव मेहराज के 1400 प्रतिबंधित दवा की गोलियां समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना नेहियांवाला के हवलदार हरविंदर सिंह ने गांव हररायेपुर में छापेमारी कर आरोपित अर्शदीप सिंह को 140 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया।वहीं थाना दयालपुरा के एएसआइ सुरिंदरपाल सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव दयालपुरा भाईका में छापेमारी कर आरोपित निरवैर सिंह के 80 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।