Punjab Crime: ड्रग तस्करों पर बठिंडा पुलिस का एक्शन, चार करोड़ की अवैध संपत्ति फ्रीज; SSP पारिक ने बनाया नया प्लान
Punjab Crime पंजाब में ड्रग तस्करों पर बठिंडा पुलिस ने एक्शन किया है। लोगों से सीधा संपर्क कर नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेलों में भी डाला जा रहा है। बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करी के माध्यम से नशा तस्करों द्वारा बनाई गई संपत्ति को जब्त करने के लिए सक्षम अधिकारियों को तैयार करके दिल्ली भेजे जा रहा है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। Punjab Crime News: नशा विरोधी अभियान के तहत एसएसपी दीपक पारिक की अगुआई पुलिस द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर जहां नाकाबंदी की जा रही हैं, वहीं पुलिस टीमें गांव में नशा विरोधी जागरूकता सेमिनार भी आयोजित कर रही हैं।
लोगों से सीधा संपर्क कर नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेलों में भी डाला जा रहा है। बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करी के माध्यम से नशा तस्करों द्वारा बनाई गई संपत्ति को जब्त करने के लिए सक्षम अधिकारियों को तैयार करके दिल्ली भेजे जा रहा है।
पिछले साल इन लोगों पर हुई थी कार्रवाई
एसएसपी पारिक ने बताया कि इसके तहत एक अन्य मामले में राज सिंह उर्फ हंसा निवासी मोहल्ला सुईवाला जिला बरनाला व मंजीत कौर उर्फ वीरन निवासी गली नंबर 1 धोबियाना बस्ती बठिंडा के खिलाफ भी 30 अप्रैल 2023 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन सिविल लाइन बठिंडा में 20 ग्राम हेरोइन व 8 लाख 40 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद होने का एक केस दर्ज किया गया था।2021 में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुए थे केस
इसी तरह गगनदीप सिंह उर्फ निक्का निवासी गली नंबर 21/1 अजीत रोड बठिंडा से 54 किलोग्राम चूरापोस्त और एक वैगनार कार जिसकी कीमत 95 हजार रुपये थे, उसके खिलाफ थाना सिविल लाइन बठिंडा में 29 मई 2021 को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। दोनों मामलों में नशा तस्करों द्वारा बनाई गई संपत्ति जब्त करने के लिए बठिंडा पुलिस द्वारा
यह भी पढ़ें: Bathinda New SSP: बठिंडा को मिला अपना नया SSP, इस IPS अधिकारी के हाथों में सौंपी गई कमान
दिल्ली भेजी गई थी मामलों की रिपोर्ट
मामला तैयार कर सक्षम प्राधिकारी को दिल्ली भेजे गए थे। आदेश पारित होने पर पैसे और चल संपत्ति वैगनआर कार को जब्त कर लिया गया है। डीएसपी सिटी-2 सर्बजीत सिंह ने बताया कि बठिंडा पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 44 मामले सक्षम प्राधिकारी दिल्ली को भेजे गए थे, जिनमें से 29 मामलों की पुष्टि की गई।
यह भी पढ़ें: Punjab SSP Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड में आया EC, पंजाब में पांच जिलों के बदले एसएसपी
उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को कभी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर आपके आसपास कोई नशा बेचता है या कोई नशे का आदी है, तो आप इसकी जानकारी हमारे हेल्पलाइन नंबर 91155-02252 और पुलिस कंट्रोल रूम 75080-09080 पर व्हाट्सएप मैसेज या फोन से दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।