Move to Jagran APP

Punjab News: बठिंडा पुलिस हुई हाईटेक, जिले में लगाए गए 4जी पोर्टेबल कैमरे; अब आरोपितों को पकड़ना होगा आसान

Punjab News पंजाब में बठिंडा पुलिस हाईटेक हो गई है। जिले में 4जी पोर्टेबल कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे 24 घंटे पुलिस कंट्रोल रूम को लाइव फुटेज भेजते रहेंगे। ये कैमरे एक ठोस तिपाई स्टैंड पर लगे होते हैं जिन्हें एक व्यक्ति आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकता है। कैमरों में आवाज को लाइव भी सुना जा सकता है

By Nitin Singla Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 12 Apr 2024 04:44 PM (IST)
Hero Image
बठिंडा पुलिस हुई हाईटेक, जिले में लगाए गए 4जी पोर्टेबल कैमरे
जागरण संवाददाता, बठिंडा। पुलिस की तीसरी आंख अब हाईटेक हो गई है। पुलिस विभाग की ओर से सड़कों पर सौर ऊर्जा संचालित पोर्टेबल सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 4जी तकनीक और वाईफाई सिस्टम से जुड़े इन कैमरों के होने से पुलिस के लिए शरारती तत्वों पर नजर रखना काफी आसान हो गया है। ये कैमरे 24 घंटे पुलिस कंट्रोल रूम को लाइव फुटेज भेजते रहेंगे।

एसएसपी ने बताई कैमरों की खासियत

एसएसपी दीपक पारीक ने जिले में 4जी, वाई-फाई सिस्टम के साथ सौर ऊर्जा आधारित पोर्टेबल सीसीटीवी कैमरे शुरू किए हैं। शुक्रवार को स्थानीय भाई कन्हैयां चौंक पर इन कैमरों का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर एसएसपी दीपक पारीक ने कैमरों की खासियत के बारे में बताया कि इन कैमरों को चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं है, सौर ऊर्जा से चार्ज करने के बाद ये कैमरे 12 से 18 घंटे का बैकअप देते हैं।

इन कैमरों में ये है खास बात

ये कैमरे एक ठोस तिपाई स्टैंड पर लगे होते हैं, जिन्हें एक व्यक्ति आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकता है। इन कैमरों में 4जी सिम और वाई-फाई तकनीक की मदद से लाइव फुटेज को अधिकारियों के मोबाइल फोन और पुलिस कंट्रोल रूम पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Punjab Crime: पंजाब में ठगी का नया तरीका अपना रहे नौसरबाज, कंपनी में डिस्ट्रिब्यूटर बनाने का झांसा दे हड़पे लाखों रुपयों

कैमरों में लगे पीटीजेड कैमरे को दूर बैठकर 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। ये कैमरे 7 दिनों तक की सीसीटीवी फुटेज रिकार्ड करने की क्षमता भी रखते हैं। कैमरों में आवाज को लाइव भी सुना जा सकता है और उनमें लगे स्पीकर के जरिए कंट्रोल रूम से कैमरे के पास खड़े कर्मचारियों से बातचीत की जा सकती है।

कैमरों को बिजली की नहीं होगी आवश्‍यकता

एसएसपी के मुताबिक इन कैमरों से विभाग का काम काफी आसान हो गया है, क्योंकि पोर्टेबल कैमरों का उपयोग विभिन्न कामों के लिए आसानी से किया जा सकता है। जैसे कि मतदान केंद्रों पर निगरानी, चुनाव के दौरान रैली, प्रवेश द्वार, बड़ी सभाओं में मंच, मतदान के दिन और संवेदनशीलता के लिए बूथों के प्रवेश द्वार और आसपास के क्षेत्र की लाइव निगरानी करना कानून व्यवस्था की स्थिति में सौर ऊर्जा से चलने वाले कैमरों को किसी बिजली की आवश्यकता नहीं होगी।

जांच करने में मिलेगी मदद

उक्त कैमरों में लाइव फुटेज मानिटरिंग, रिकार्डिंग और ऑडियो रिकार्डिंग की सुविधा से अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जांच करने में मदद मिलेगी। पोर्टेबल कैमरे को आवश्यकतानुसार स्टैंड से हटाकर वाहन या किसी अन्य स्थान पर लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Punjab Crime: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का साथी गिरफ्तार; 3 KG हेरोइन और 2 पिस्टल बरामद

एसएसपी पारिक के मुताबिक पूरे जिले में ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने व शहर के हर कोने में पैनी नजर रखने के लिए जिला पुलिस ने सोलर बेस पीटीजेड सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किया है। जल्द जिले भर में यह कैमरें लगाएं जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।