बठिंडा पुलिस को मिली कामयाबी, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथी चट्ठा को हथियार समेत किया गिरफ्तार
बठिंडा पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथी चट्ठा को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि चट्ठा के पास से पुलिस को एक पिस्टल 9 एमएम व 10 जिंदा कारतूस भी मिला है। आरोपित के खिलाफ पहले से 20 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। अवैध हथियारों की तस्करी करने के साथ लोगों से अवैध वसूली करना जैसे अपराध का आरोपित है चट्ठा।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। Goldie Brar Associate Arrested with weapons: बठिंडा पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथी व नेशनल कॉलोनी बठिंडा निवासी नवदीप सिंह चट्ठा को एक पिस्टल 9 एमएम व 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है (Chatha Arrested with Weapons)। वहीं आरोपित के पास चार मोबाइल फोन भी बरामद किए है। आरोपित के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामलों के तहत 20 केस पहले से दर्ज हैं। अवैध हथियारों की तस्करी करने के साथ लोगों से अवैध वसूली करना, धमकियां देना व जान से मारने की कोशिश करने जैसे कई आपराधिक केसों में आरोपित की तलाश थी।
NDPP और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज
एसएसपी हरमनबीर सिंह व एसपी डी अजय गांधी की देखरेख में जिले में शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए पीसीआर पार्टियों द्वारा दिन और रात की गश्त की जा रही है। डीएसपी तलवंडी साबो राजेश स्नेही ने बताया कि थाना तलवंडी साबो की पुलिस टीम को मुखबिरी के आधार पर सूचना मिली कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का साथी नवदीप सिंह चट्ठा निवासी नेशनल कॉलोनी बठिंडा बी. श्रेणी गैंगस्टर इलाके में घूम रहा है। उसके खिलाफ केस 22 जून 2023 में एनडीपीपी एक्ट के साथ आर्म्स एक्ट के मामले थाना तलवंडी साबो में दर्ज है, जोकि अवैध हथियारों के साथ किसी वारदात को ,अंजाम देने के इरादे से तलवंडी साबो इलाके में घूम रहा है।