Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bathinda: पुलिस को चकमा दे रहे बठिंडा के चोर, पिछले तीन सालों में एक ही दुकान में की चार बार चोरी

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 06:30 PM (IST)

    बठिंडा की इस दुकान में पिछले तीन साल में लगातार चार बार चोरी हो चुकी है। हर बार चोरों ने चोरी करने का एक ही तरीका अपनाया। दुकान की छत पर लगी खिड़की को तोड़कर चोर दुकान में घुसे। पीड़ित दुकानदार द्वारा पूर्व में हुई चोरियों को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।

    Hero Image
    टायर की दुकान में डाला डाका, पिछले तीन सालों में चौथी बार की चोरी

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। पुलिस रात के समय पेट्रोलिंग और गश्त करने के दावे कर रही है, तो दूसरी तरफ चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की मुस्तैदी को चैलेंज कर रहे है। बीती सोमवार की देर शाम अज्ञात चोरों ने स्थानीय फौजी चौक स्थित एक टायर दुकान में घुसकर लाखों रुपये का सामान के अलावा नकदी व मोबाइल चोरी कर ले गए। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार द्वारा थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल में चौथी चोरी

    गौरतलब है कि दुकान में पिछले तीन साल में लगातार चार बार चोरी हो चुकी है। हर बार चोरों ने चोरी करने का एक ही तरीका अपनाया। दुकान की छत पर लगी खिड़की को तोड़कर चोर दुकान में घुसे। पीड़ित दुकानदार द्वारा पूर्व में हुई चोरियों को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।

    CCTV में कैद हुई घटना

    इस संबंध में पुराना बस स्टैंड स्थित सुखपाल एंड कंपनी के मालिक संजीव मित्तल ने बताया कि वह हर रोज की तरह सोमवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर गए थे। इसी बीच अज्ञात लोग दुकान की छत पर लगी खिड़की को तोड़कर दुकान में घुस गए और 10 हजार नकद, एक मोबाइल फोन, टायर और स्पेयर पार्ट्स चोरी कर ले गए। पीड़ित दुकानदार के अनुसार उक्त घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

    चोरों के हौसले इतने बुलंद 

    दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान में पहले भी चार बार चोरी हो चुकी है। इसे लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। दुकानदार के मुताबिक चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि हर साल वे उसकी दुकान में घुसकर चोरी करते हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

    बसंत बिहार में कार चोरी का असफल प्रयास

    इसी तरह गत दिवस बसंत बिहार की गली नंबर छह में खड़ी कार को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन कार स्टार्ट नहीं होने के कारण वे सफल नहीं हो सके। पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक मोटरसाइकिल पर आते हैं। उनमें से एक युवक ने स्विच खोलकर कार स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई। काफी कोशिश करने के बाद जब वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होता, तो अपने साथी के साथ मौके से भाग जाता है। चोरी की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई है।