Move to Jagran APP

बठिंडा से वाराणसी के लिए चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानिए ट्रेन के शेड्यूल और रूट से जुड़ी हर जरूरी बात

दशहरा दीपावली और भाई दूज पर घर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने इस दौरान फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। बठिंडा और वाराणसी के बीच । ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा-वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल चलाई जाएगी। उधर पूर्वोत्तर रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस खबर में आप ट्रेन से जुड़े रूट और शेड्यूल के बारे में जानेंगे।

By Munish Jindal Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Wed, 28 Aug 2024 07:29 PM (IST)
Hero Image
बठिंडा से वाराणसी के लिए चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, बठिंडा। त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे की तरफ से बठिंडा से वाराणसी के बीच कुछ दिनों के लिए स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन चलाई जा रही हैं। ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा-वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 25, 28 अक्टूबर और 1, 4, 8, 11 व 15 नवंबर को बठिंडा से वाराणसी के बीच चलेगी।

इसी तरह वापस पर 04529 नंबर ट्रेन 26, 29 अक्टूबर और 2, 5, 9, 12, और 16 नवंबर को वाराणसी से बठिंडा के बीच चलेगी। ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा से रात्रि 8 बजकर 50 मिनट पर चलकर अगले दिन शाम 5 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी।

जबकि, ट्रेन नंबर 04529 वाराणसी से रात्रि 8 बजकर 40 मिनट पर चलकर अगले दिन शाम 5 बजे बठिंडा पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ स्टेशन पर रुकेगी। फेस्टिवल सीजन में इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को सुविधा होगी।

रेलवे का फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने का मुख्य कारण ये होता है कि त्योहार के दौरान यात्रियों को सफर करने में आसानी हो और कंफर्म टिकट मिल सके।

त्योहार के सीजन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05109/05110 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर से चलाई जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।