Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकान के लॉकर से 8 लाख की चोरी, दीवार में सेंध लगाकर दिया वारदात को अंजाम

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:54 PM (IST)

    भुच्चो मंडी में पंचायती नील कंठ मंदिर के पास सतपाल रोहित कुमार की दुकान में रविवार रात चोरी हो गई। चोर दीवार तोड़कर दुकान में घुसे और 8 लाख रुपये नकद चुरा ले गए। चोर सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दे दी है और पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    दुकान के लॉकर से चोरी किए 8 लाख रुपये। फोटो जागऱण

    संवाद सूत्र, भुच्चो मंडी। पंचायती नील कंठ मंदिर भुच्चो मंडी के साथ स्थित सतपाल रोहित कुमार नामक होलसेल की दुकान पर रविवार देर रात्रि चोरी हो गई, जिसका सोमवार को सुबह तब पता चला जब दुकानदार ने दुकान खोली।

    पीड़ित दुकानदार रोहित कुमार लवली पुत्र सतपाल सिंगला ने बताया कि अज्ञात चोर उनकी दुकान की पीछे वाली दीवार में सेंध लगा कर अंदर घुसे और उनके केबिन में रखे लाकर में पड़े 8 लाख रुपये नकद चुरा कर ले गये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोर इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गये। दुकानदार ने तुरंत इसकी सूचना भुच्चो पुलिस को दे दी।