किसानों ने बरनाला चौक किया जाम
गांव मौजा खुर्द में कुछ दिन पहले रेत खनन करने के मामले में पुलिस ने पांच किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
संसू, भीखी : गांव मौजा खुर्द में कुछ दिन पहले रेत खनन करने के मामले में पुलिस ने पांच किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। साथ ही मौके से जेसीबी और तीन ट्रैक्टर ट्रालियां भी जब्त की थी। इसके विरोध में किसान यूनियन के सदस्य लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को किसानों पर दर्ज मामले रद करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुआई में प्रदर्शनकारियों ने भीखी के मेन चौक में धरना लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। किसान यूनियन डकौंदा के राज्य प्रधान बुटा सिंह, भोला सिंह, महेंद्र सिंह भैणीबाघा, बलजीत सिंह खीवा, भाना सिंह सिद्धू ने कहा कि किसानों पर दर्ज किए केस रद करवाने और जब्त किए गए वाहनों को छुड़वाने के लिए पिछले पांच दिन से थाना भीखी के आगे धरना जारी है। लेकिन, पुलिस प्रशासन के अड़ियल रवैया के कारण यह मामला रद नहीं किया जा रहा है। इसके खिलाफ वे मेन चौक में धरना लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपने खेत को ठीक करने के लिए अपने वाहनों से मिट्टी उठा रहा था, परंतु प्रशासन द्वारा अवैध खनन बता कर मामला दर्ज कर लिया गया है। जाम की सूचना मिलने पर प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए डीएसपी गोविद सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट में 20 तारीख को इसकी सुनवाई है। कोर्ट का जो फैसला होगा उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी गोविद सिंह ने प्रदर्शनकारियों से धरना समाप्त करने की अपील की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने 20 तारीख तक धरना समाप्त करने की घोषणा की। इस मौके पर महेंद्र सिंह भैणीबाघा ने कहा कि 20 तारीख के बाद आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। इस मौके पर हरबंस सिंह, सुरजीत सिंह,मेयर सिंह, राजू सिंह ,हरदीप सिंह, बलवीर कौर, छिदर कौर, कर्मजीत कौर, इकबाल सिंह और बलदेव सिंह आदि मौजूद थे।