Move to Jagran APP

साढ़े सात करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सिकंदर सिंह मलूका

विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा शनिवार को नामांकन पत्र भरे गए।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 30 Jan 2022 02:28 AM (IST)
Hero Image
साढ़े सात करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सिकंदर सिंह मलूका

गुरप्रेम लहरी बठिडा

विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा शनिवार को नामांकन पत्र भरे गए। उनके द्वारा जमा कराए गए कागजात हैरान करने वाले हैं। प्रत्याशियों द्वारा जमा कराए गए कागजात के अनुसार किसी नेता के पास सिर्फ 80 हजार रुपये ही नकद हैं तो किसी के पास कोई कार ही नहीं। किसी के पास सोना है तो किसी के पास एक ग्राम भी सोना नहीं है।

दो बार मंत्री रहे शिअद के सिकंदर सिंह मलूका के पास इस समय सिर्फ 80 हजार रुपये ही नकद हैं जबकि तीन बैंक खातों में एक करोड़ 51 लाख 50 हजार 947 रुपये जमा हैं। तीस लाख रुपये के शेयर मलूका द्वारा खरीदे गए हैं, जबकि 30 लाख रुपये की इंश्योरेंस पालिसी ली हुई है। उनकी पत्नी सुरजीत कौर के पास नकद राशि 50 हजार रुपये है और उनके बैंक खाते में 22 लाख 40 हजार 65 रुपये जमा हैं। सिकंदर सिंह मलूका के नाम पर 25 लाख रुपये की फारच्यूनर गाड़ी है और उनकी पत्नी के नाम पर छह लाख रुपये की बरीजा व 134 लाख रुपये की थार गाड़ी है। सिकंदर सिंह मलूका के पास दस तोले सोना है जबकि उनकी पत्नी के पास 50 तोले सोना है। सिकंदर सिंह मलूका की चल संपत्ति तीन करोड़ 17 लाख 31 हजार 147 रुपये की है जबकि उनकी पत्नी की चल संपत्ति दो करोड़ 77 लाख 47 हजार एक सौ दो रुपये की है। सिकंदर सिंह मलूका के पास चल व अचल संपत्ति सात करोड़ 53 लाख 81 हजार 147 रुपये की है, जबकि उनकी पत्नी के पास छह करोड़ 85 लाख 97 हजार 102 रुपये की चल व अचल संपत्ति है। सिकंदर सिंह मलूका के पास 13 एकड़ दो कनाल जमीन है जबकि उनकी पत्नी के पास 57 एकड़ जमीन है। सिकंदर सिंह मलूका की 93 लाख 9 हजार 500 रुपये की देनदारी है जबकि उनकी पत्नी की देनदारी 2 करोड़ 10 लाख 57 हजार 37 रुपये की है। जगरूप सिंह गिल के पास न कार न सोना, पत्नी के पास दोनों

आम आदमी पार्टी के बठिडा से प्रत्याशी जगरूप सिंह गिल द्वारा शनिवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल कराए गए हैं। दाखिल कराए गए नामांकन पत्रों के अनुसार जगरूप सिंह गिल के पास दो लाख रुपये नकद हैं जबकि उनकी पत्नी कुलदीप कौर के पास एक लाख रुपये नकद हैं। उनके पांच बैंक खातों में 11 लाख 43 हजार 784 रुपये जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी के खाते में 70 हजार 372 रुपये जमा हैं। जगरूप सिंह गिल के पास न तो कोई कार है और न ही सोना है। उनकी पत्नी कुलदीप कौर के पास साढ़े छह लाख रुपये की वैगन आर कार है और दस लाख 20 हजार रुपये की कीमत का 20 तोले सोना है। जगरूप सिंह गिल के पास 12 लाख 45 हजार 134 रुपये की चल संपत्ति है जबकि उनके पारिवारिक सदस्यों के पास 28 लाख एक हजार नौं सौ रुपये की चल संपत्ति है। इसी प्रकार जगरूप सिंह गिल के पास साढ़े 21 एकड़ जमीन है और उनके पारिवारिक सदस्यों के पास पौने 24 एकड़ जमीन है, जबकि जगरूप सिंह गिल की 32 लाख रुपये की देनदारी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।