Punjab News: सराहनीय! सुबह पेट्रोल पंप पर लूटी हजारों रुपये की नकदी, शाम को पुलिस ने धर दबोचा
सोमवार सुबह रामा मंडी स्थित एक पेट्रोल पंप से हजारों रुपये की नकदी लूटने वाले आरोपितों को पुलिस ने महज 12 घंटे से पहले ही गिरफ्तार कर लिए। इसमें पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए एक लुटेरे के पैरों में गोली मारी जबकि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 11 Dec 2023 09:04 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बठिंडा। सोमवार सुबह रामा मंडी स्थित एक पेट्रोल पंप से हजारों रुपये की नकदी लूटने वाले आरोपी 12 घंटे से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। इसमें पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने जबावी कार्रवाई में एक लुटेरे के पैरों में गोली मारी, जबकि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने ये कहा
इस मामले पर एसएसपी बठिंडा हरमनवीर सिंह ने ज्वॉइनिंग के दो दिन बाद ही चेतावनी दी थी कि लूटपाट व फिरौती मांगने वाले खैर मनाए और उन्हें अपराध करने के बाद जिले की सीमा पार नहीं करने देंगे। इसके लिए उन पर गोलियां भी चलानी पड़ी तो पुलिस पीछे नहीं हटेगी।
आपराधियों पर दहश्त का माहौल बनाने व लोगों में कानून का विश्वास जगाने के लिए पुलिस ने इससे पहले भी बठिंडा के इंडस्ट्री ग्रोथ सेंटर में लूटपाट कर भागने वाले दो लोगों को धर दबोचा था व इसमें भी एक व्यक्ति की टांगों में गोली लगी थी।
सोमवार की सुबह रामा मंडी पैट्रोल पंप पर लूट को दिया था अंजाम
गौरतलब है कि कार सवार अज्ञात युवकों ने सोमवार की सुबह रामा मंडी में पैट्रोल पंप पर लूट को अंजाम दिया। पंप मालिक ने इस संबंध में रामा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
सोमवार तड़के एक कार में सवार चार अज्ञात व्यक्ति कार में पेट्रोल भरवाने के बहाने तलवंडी साबो-रामां रोड पर स्थित सुरजीत पेट्रोल पंप पर पहुंचे।
ये भी पढे़ं- ड्रग्स राज्य में बड़ा राजनीतिक मुद्दा, केंद्र से सरकार नहीं ले पाई वित्तीय सहायता- नित्यानंद राय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।