Punjab Politics: 'पंजाब के लोगों के पैसे लूट रहे मान और केजरीवाल', SAD सांसद हरसिमरत कौर का AAP सरकार पर निशाना
बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। हरसिमरत ने आगे वार करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर योजनाओं पर फेल हुई है। राज्य में आए दिन नशे के केस सामने आ रहे हैं। हाई कोर्ट ने खुद मान सरकार को पंजाब में फैल रहे नशे का दोषी ठहराया है।
राज्य सरकार की योजनाएं फेल- शिअद सांसद
पंजाब के किसानों को अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठना पड़ रहा है। मान सरकार ने किसानों की कोई भी मांग अभी तक पूरी नहीं की है। वहीं I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा होने से शिअद की सांसद ने इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हम INDI गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं और न होना चाहते हैं।#WATCH केजरीवाल और भगवंत मान पंजाब के पैसे लूट रहे हैं। इनके मंत्री नाजायज़ खनन कर रहे हैं... हम INDI गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं और न होना चाहते...: शिरोमणी अकाली दल (SAD) सांसद हरसिमरत कौर बादल pic.twitter.com/2PnOaMr6qB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023
संसद की सुरक्षा में सेंध पर बोलीं हरसिमरत कौर
संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर शिअद सांसद ने कहा, "यह एक बड़ी सुरक्षा चूक और खुफिया विफलता थी। लोग जानना चाहते हैं कि यह कैसे हुआ? जो सवाल पूछ रहे हैं उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं हैं।"#WATCH | Delhi: On Parliament security breach incident, Shiromani Akali Dal (SAD) MP Harsimrat Kaur Badal says, "It was a big security lapse and intelligence failure...People want to know how it happened...The people of the country are watching. Those who asked questions were… pic.twitter.com/vouViNSX7K
— ANI (@ANI) December 18, 2023