Punjab Crime News: इंस्टाग्राम को लेकर शुरू हुआ विवाद, दो दर्जन से अधिक युवकों ने की तोड़फोड़; पुलिस ने कही ये बात
बठिंडा के कमला नेहरू कॉलोनी में इंस्टाग्राम रील को लेकर युवकों में विवाद हो गया। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने घरों के बाहर वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इसके साथ ही घरों पर पटाखे भी चलाए जिससे लोगों के घरों में रखे कपड़े और घरेलू सामान को आग लग गई। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड़ में है और सुरक्षा के कड़े प्रबंध होने का दावा किया जा रहा है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से आए दिन गुंडागर्दी की घटनाएं घटित हो रही है। पिछले 15 दिनों में ही शहर में तोड़फोड़ व गुंडागर्दी की तीसरी घटना शनिवार को घटित हुई।
शहर की पॉश कालोनी में शामिल कमला नेहरू कालोनी में करीब दो दर्जन नौजवानों ने जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की गई। इसमें सड़कों व घरों में खड़े मोटरसाइकिल, कारों से तोड़फोड़ करने के साथ घरों में रखा सामान भी आग के हवाले कर दिया।
घटना के बाद पूरे इलाके में शनिवार की पूरी रात लोग दहशत में रहे। इसमें लोगों की सूचना के बाद बेशक पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने बताया यह हंगामा व गुंडागर्दी दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश के चलते किया गया।
20 युवक तेजधार हथियार के साथ पहुंचे
जानकारी के अनुसार, कैंट पुलिस थाना के अधीन पड़ते कमला नेहरू कालोनी में बने लाल क्वार्टरों क पास यह घटना हुई। इसमें बताया जा रहा है कि लाल क्वार्टरों में अधिकतर गुजराती परिवार रहते हैं, जो काफी समय से शहर में पुराने कपड़े खरीदकर उन्हें बेचने का काम करते हैं। इलाके में रहने वाले दविंदर कुमार का कहना है कि दो नौजवानों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसमें दोनो गुट पिछले कुछ दिनों से आपस में झगड़ा चल रहा था। लेकिन शनिवार की रात करीब 12 बजे करीब 20 युवक तेजधार हथियारों से लैस होकर इलाके में पहुंचे व वहां रहने वाले करीब डेढ़ सौ के करीब गुजराती परिवारों को ललकारने लगे।
घरों के बाहर खड़ी कारों व मोटरसाइिकलों से तोड़फोड़ शुरू कर दी। डर के चलते जब लोग घरों में बंद हो गए, तो हमलावरों ने अपने साथ लाए पटाखों व आतिशबाजी के बॉक्स घरों के गेट पर लगाकर उसमें आग लगा दी। एक साथ सैकड़ों की तादाद में जले पटाखों के साथ लोगों के घरों व बरामदों में रखे कपड़े, चारपाई व अन्य सामान में आग लग गई। इसके बाद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई व पुलिस को मामले की सूचना दी।
इंस्टाग्राम में रील बनाने को लेकर विवाद
वहीं, सविता रानी ने बताया कि उनके इलाके में पिछले कुछ दिनों से हमलावर उनके इलाके में आ रहे हैं व लगातार लोगों को डरा धमका रहे हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि एक युवक अबी इंस्टाग्राम में रील बनाने का काम करता है। उसके इंटरनेट मीडिया में काफी फॉलोअर्स भी है। इसी रंजिश में कुछ लोग अबी को धमकियां दे रहे थे व उसे डराने के लिए लगातार इलाके में गुंडागर्दी कर रहे हैं। युवक अबी की बहन ने बताया कि उन्होंने रात को घटना की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसमें पीसीआर के कर्मी आए व कहा कि अब वह आ गए है, इसलिए वह निश्चित होकर सो जाए लेकिन कुछ समय बाद उक्त युवक फिर से इलाके में आकर ललकारे मारकर लोगों को डराते रहे।
ये भी पढ़ें: Ferozepur Crime: ‘मेरी आंखों के सामने मेरे बेटे को मार डाला...', बेअदबी मामले में बख्शीश सिंह के पिता का छलका दर्द
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।