Move to Jagran APP

'पंजाब में बढ़ रहा अपराध, मूक दर्शक बनकर देख रहा प्रशासन'; माल रोड एसोसिएशन अध्यक्ष की हत्‍या पर CM पर भड़के सुखबीर बादल

Bathinda Crime बठिंडा में माल माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष की हत्‍या पर सुखबीर बादल ने सीएम मान पर निशाना साधा है। शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल द्वारा अपने ट्वीट में लिखा गया है कि वो माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर की हुई हत्या को लेकर पीड़ित परिवार से हमदर्दी जताते है। इस घटना से पूरे शहर में डर का माहौल पैदा हो गया है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 28 Oct 2023 08:53 PM (IST)
Hero Image
माल रोड एसोसिएशन अध्यक्ष की हत्‍या पर CM पर भड़के सुखबीर बादल
जागरण संवाददाता, बठिंडा। शनिवार शाम पांच बजे के बाद माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह उर्फ मेला की हत्या को लेकर ​शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर निशाना साधा है। इसके अलावा शहर के थाना कनाल एरिया की एक ओर सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही। जिसमें एक युवक मुंह बांधकर दुकान में दा​खिल होता और जाते समय दुकानदार को एक पिस्तोल दिखाता है। इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

शहर में डर का माहौल

​शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल द्वारा अपने ट्वीट में लिखा गया है कि वो माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर की हुई हत्या को लेकर पीड़ित परिवार से हमदर्दी जताते है। इस घटना से पूरे शहर में डर का माहौल पैदा हो गया है।

बादल ने आगे लिखा है कि ऐसी घटनाएं पंजाब में दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन राज्य के मुख्य मंत्री भगवंत मान और पुलिस अ​धिकारी मूक दर्शक बने हुए है। बादल ने कहा कि वो उक्त घटना की निंदा करते है। शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने अपने ट्वीट के आखिर में लिखा है कि पुलिस उक्त घटना के आरोपियों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करें।

यह भी पढ़ें: Bathinda Crime: माल रोड एसोसिएशन के प्रधान पर दिनदहाड़े फायरिंग, हमला कर मौके से फरार हुए आरोपित; जानिए पूरा मामला

एक ओर सीसीटीवी फुटेज आई सामने

वहीं थाना कनाल अधीन आते एक एरिया की दुकान में एक युवक मुंह बांधकर दुकान में आता है। जिस के बाद वो जाते समय दुकान मालिक को पिस्तौल दिखाकर चला जाता है। हलांकि सीसीटीवी फुटेज में यह सपष्ट नहीं हुआ कि उक्त युवक जो पिस्तोल दुकानदार को दिखा रहा उससे उसने उक्त दुकानदार पर गोली चलाई या फिर ​खिलौना पिस्तोल से पटाखा फोड कर फरार हो गया। वहीं एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना का कहना था कि पुलिस मामलें की जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।