Move to Jagran APP

12 को लोकअर्पित हो जाएगी केंद्रीय युनिवर्सिटी

केंद्रीय युनिवर्सिटी 12 अक्टूबर को लोकार्पित हो जाएगी। इसका उद्घाटन मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा आनलाइन किया जा रहा है। इस युनिवर्सिटी के मुख्य कैंप्स घुद्दा में शिफ्ट हो जाने से जहां छात्रों को बेहतर पढ़ाई के अछे मौके मिलेंगे वहीं रिसर्च एंड डेवलपमेंट के काम में भी तेजी आएगी। बठिडा पंजाब में एजुकेशन हब के तौर पर जाना जाता है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 09 Oct 2020 11:11 PM (IST)
Hero Image
12 को लोकअर्पित हो जाएगी केंद्रीय युनिवर्सिटी

जागरण संवाददाता बठिडा : केंद्रीय युनिवर्सिटी 12 अक्टूबर को लोकार्पित हो जाएगी। इसका उद्घाटन मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा आनलाइन किया जा रहा है। इस युनिवर्सिटी के मुख्य कैंप्स घुद्दा में शिफ्ट हो जाने से जहां छात्रों को बेहतर पढ़ाई के अच्छे मौके मिलेंगे वहीं रिसर्च एंड डेवलपमेंट के काम में भी तेजी आएगी। बठिडा पंजाब में एजुकेशन हब के तौर पर जाना जाता है। पंजाब की एक मात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी बठिडा में ही स्थापित की गई है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी मौजूदा समय में तलवंडी रोड पर स्थित कैंपस में चल रही है।

---------

बठिडा जिले के गांव गांव घुद्दा में यूनिवर्सिटी कैंपस की नई इमारत अभी पूरी तरह से मुकम्मल तो नहीं हुई है लेकिन अकादमिक ब्लॉक तैयार हो जाने से नया सेशन वहां पर शुरू कर दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी कैंपस नए बनने से यूनिवर्सिटी का दायरा भी बढ़ जाएगा। यूनिवर्सिटी में देश के विभिन्न राज्यों के छात्रों के अलावा विदेश के छात्र भी उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं। केंद्रीय युनिवर्सिटी के नए कैंपस में कई नए कोर्स भी शुरू होंगे। अब बठिडा में छात्र विश्व स्तर की पढाई कर सकेंगे। पहले केंद्रीय मंत्री समृति इरानी ने घुद्दा के कैंपस का नींव पत्थर रखा था। कैंपस में छात्रों को अत्याधुनिक इमारत के साथ साथ व‌र्ल्ड क्लास एजुकेशनल इनवायरमेंटेंल प्रदान करवाया जाएगा।

दो हजार करोड़ से बन रही यूनिवर्सिटी

बठिडा के गांव घुद्दा में 500एकड़ में बनने वाली इस यूनिवर्सिटी में जहां 18 हजार छात्र पढ़ाई करेंगे वहीं इस पर खर्च करने के लिए सरकार द्वारा दो हजार करोड़ रुपये का बजट रखा था। गौर हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल व पूर्व सीएम परकाश सिंह बादल की अगुआई में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा पांच साल पहले इस युनिवर्सिटी का नींव पत्थर रखा गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।