बठिंडा के गांव में दो पक्षों के बीच खूनी टकराव, ताबड़तोड़ चलीं गोलियां; एक की मौत और 2 घायल
बठिंडा के संगत मंडी के गांव पथराला में दीवाली की रात को पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। यह झगड़ा खूनी झगड़े में उस समय बदल गया जब दोनों पक्षों की तरफ से तबाड़तोड़ गोलियां चलाई गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। संगत मंडी के गांव पथराला में दीवाली की रात को पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। यह झगड़ा खूनी झगड़े में उस समय बदल गया, जब दोनों पक्षों की तरफ से तबाड़तोड़ गोलियां चलाई गई।
दोनों पक्षों की तरफ से की गई फायरिंग दोनों पक्षों के तीन लोगों को गोलियां लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर शनिवार को एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी देहाती हीना गुप्ता के अलावा थाना संगत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं दोनों पक्षों के घायल लोगों के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पंचायती चुनाव के समय से चल रही थी रंजिश
पुलिस का कहना है कि पटाखे चलाने को यह लड़ाई हुई है, जबकि गांव के लोगों का कहना है कि पंचायती चुनाव के समय से ही दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी, जिसके चलते यह वारदात हुई है।
यह भी पढ़ें- दीवाली पर हैरतअंगेज कारनामा, कार की छत पर ताबड़तोड़ छोड़े स्काईशॉट पटाखे, तेजी से वायरल हो रहा VIDEO
फिलहाल पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों द्वारा बयान दर्ज करवाने के बाद ही हत्या की वजह का सही खुलासा हो सकेगा। दीपावली के पटाखों में गोली की आवाज न पता चलने कारण किसी को हत्या के बारे में जल्दी पता नहीं चला।
जानकारी के अनुसार गांव पथराला का रहने वाला युवक गगनदीप सिंह उर्फ गग्गू बीती 1 नवंबर की रात रोटी खाने के बाद अपने घर पर मौजूद था, लेकिन कुछ देर बाद गांव के ही कुछ युवकों ने गगनदीप सिंह उर्फ गग्गू को बर्थडे का केक काटने संबंधी फोन करके घर से बाहर बुला लिया।जब गग्गू बर्थडे का केक काटने के लिए अपने दोस्तों के पास पहुंचा ,तो वहां पहले से ही मौजूद उसके विरोधी गुट के युवकों के साथ उनकी पटाखे चलाने को लेकर कहासुनी हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।