Move to Jagran APP

Bathinda: अमेरिका से चल रहे ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, बठिंडा पुलिस ने आठ तस्कर किए अरेस्‍ट; करोड़ों की ड्रग मनी बरामद

Punjab News बठिंडा पुलिस ने अमेरिका से चल रहे ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। आठ ड्रग तस्‍करों को गिरफ्तार किया गया है। साथी ही करोड़ों की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। गिरोह के एक सदस्य को आगरा पुलिस ने एटीएम से चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था जिसे बठिंडा पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Tue, 30 Jan 2024 06:19 PM (IST)
Hero Image
बठिंडा पुलिस ने आठ तस्कर किए अरेस्‍ट
जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए आठ ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर 1 करोड़ 96 लाख 70 हजार रुपये की ड्रग मनी, 270 ग्राम हेरोइन, दो लग्जरी गाड़ियां, एक 30 बोर पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। कथित आरोपितों के खिलाफ राज्य के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में लगभग 23 मामले दर्ज हैं।

अमेरिका में रहकर चला रहा ड्रग रैकेट

पुलिस के मुताबिक उक्त गिरोह का सरगना अमेरिका में रहकर इस ड्रग रैकेट को चला रहा है, जिसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपितों में से चार को सीआईए स्टाफ वन ने बीती 13 जुलाई 2023 को 270 ग्राम हेरोइन, 30 बोर पिस्तौल, पांच कारतूस और 18 लाख 70 हजार रुपये ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया था।

जिनकी पहचान बलजिंदर सिंह उर्फ बिंद्री, बलजिंदर सिंह उर्फ रंच, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा के रूप में हुई थी। उक्त आरोपितों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उक्त गिरोह के चार और लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 1 करोड़ 78 लाख की ड्रग मनी बरामद की है।

अरोपित को प्रोटेक्‍शन वारंट पर लेकर आई पुलिस

गौरतलब है कि गिरोह के एक सदस्य को आगरा पुलिस ने एटीएम से चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसे बठिंडा पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई है। कथित आरोपित की पहचान बिक्कर सिंह निवासी परसराम नगर के रूप में हुई। आरोपित को एक पूर्व मंत्री का काफी करीबी भी बताया जा रहा है। इसी तरह पूछताछ के आधार पर इस गिरोह के सरगना अमेरिका में बसे पट्टी जिला तरनतारन हाल निवासी किंदरबीर सिंह उर्फ सन्नी को नामजद किया गया है।

यह भी पढ़ें: Bathinda Fire Broke: सेनेटरी दुकान में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक; मौके पर पहुंचे विधायक

अमेरिका का किंदरबीर सिंह उर्फ सन्नी है गिरोह का सरगना

मंगलवार को प्रेसवार्ता कर एसपी डी अजय गांधी ने बताया कि कि सीआई स्टाफ वन की टीम ने बीती 14 जुलाई 2023 को नशा तस्कर बलजिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह और बलजिंदर सिंह को एक ऑडी कार समेत गिरफ्तार कर उनके पास से 270 ग्राम हेरोइन बरामद की थी, जबकि आरोपितों से एक पिस्तौल, पांच कारतूस और 18 लाख 70 हजार रुपये भी बरामद किए थे। उस समय पकड़े गए आरोपितों की पूछताछ में उक्त लोगों ने बताया था कि अमेरिका का किंदरबीर सिंह उर्फ सन्नी इस गिरोह का सरगना है।

एटीएम तोड़ने के आरोप में किया था गिरफ्तार

इसी तरह गिरोह के एक सदस्य बिक्कर सिंह निवासी परसराम नगर को आगरा पुलिस ने एटीएम तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बीती 23 जनवरी को उक्त व्यक्ति को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की गई, तो पता चला कि लुधियाना निवासी तरण चंद पारीक इस गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

25 जनवरी को कथित आरोपित को गिरफ्तार किया गया और 1 करोड़ 78 लाख रुपये की ड्रग मनी और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसी तरह 29 जनवरी को इस गिरोह के अन्य सदस्य सिमरनजीत सिंह और हरमिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

नशा तस्करी के नौ मामले दर्ज

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपित बलजिंदर सिंह उर्फ बिंद्री निवासी जोगी नगर के खिलाफ नशा तस्करी के नौ मामले दर्ज हैं। मनप्रीत सिंह के खिलाफ दो मामले, गुरप्रीत सिंह के खिलाफ एक केस, उत्तर प्रदेश व स्थानीय शहर के परसराम नगर निवासी बिक्कर सिंह के खिलाफ दो केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: Bathinda News: रामभक्तों के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाली महिला अरेस्‍ट, लोगों ने निकाला रोष मार्च

गिरोह के सरगना किंदरबीर सिंह के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल नौ मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस गिरोह की अन्य परतें भी खोली जा सकें। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।