Bathidna News: 15 दिसंबर से शुरू होगी ई-उपचार सेवा, मिलेगी डिजिटल OPD की सुविधा; मरीज व डाक्टरों को होगा फायदा
पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डॉयरेक्टर आईएएस वरिंदर कुमार शर्मा ने रविवार को बठिंडा के सिविल अस्पताल का दौरा किया। इस बैठक में उन्होंने सेहत विभाग के आला अधिकारियों से बैठक कर आने वाले दिनों में शुरू की जाने वाली ई-सेवा के संबंध में तैयारियों की जानकारी भी ली। इसमें सिविल सर्जन डॉ. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने कहा कि उन्होंने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है।
By Shoyeb AhmedEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 26 Nov 2023 09:36 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बठिंडा। E-Treatment Service Will Start In Civil Hospital: पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन (Punjab Health System Corporation) के मैनेजिंग डॉयरेक्टर आईएएस वरिंदर कुमार शर्मा ने रविवार को बठिंडा के सिविल अस्पताल का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने सेहत विभाग के आला अधिकारियों से बैठक कर आने वाले दिनों में शुरू की जाने वाली ई- सेवा के संबंध में तैयारियों की जानकारी ली। इसमें सिविल सर्जन डॉ. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने कहा कि सरकार की तरफ से मिली हिदायतों के बाद उन्होंने तैयारी पूरी कर ली है।
15 दिसंबर से डिजिटल ओपीडी होगी शुरू
वहीं वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि बठिंडा में 15 दिसंबर तक ई-उपचार सेवा के तहत डिजिटल ओपीडी शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं में ऑनलाइन प्रणाली का फायदा अब जल्द बठिंडा के मरीज भी उठा पाएंगे, क्योंकि सिविल अस्पताल में नए कम्प्यूटर्स व सिस्टम आ गए है।जिन्हें आगामी दिनों में ई-उपचार साफ्टवेयर डॉलकर शुरू किया जा सकेगा। ई-उपचार से फायदा यह होगा की मरीज अब एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद संबंधित डॉक्टर्स के पास सीधे मरीज की डिटेल्स पहुंच जायेगी। ना मरीज को एक्सरे कॉपी की जरूरत पड़ेगी और ना अल्ट्रासाउंड कॉपी की, क्योंकि सभी रिपोर्ट्स ऑनलाइन डॉक्टर्स के पास पहुंच जाएगी।
दिसंबर माह तक छह जिलों में सेवा होगी शुरू
वरिंदर शर्मा ने कहा कि पंजाब में पहले चरण में छह जिलों में यह सेवा दिसंबर माह तक शुरू कर दी जाएगी। वैसे तो प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं में यह ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया जाना है और अधिकांश अस्पतालों में ये सिस्टम आने वाले एक माह के अंदर शुरू करने के लिए टीमें जुटी है।जो अलग-अलग डिपार्टमेंट और विभिन्न विशेषज्ञों की ओपीडी में एक-एक कंप्यूटर सिस्टम लगाएंगे। ई-उपचार नाम का सॉफ्टवेयर इंस्टोल करके डॉक्टर्स को इस बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि उन्हें आगे कोई मुश्किल ना हो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।