बठिडा व मानसा जिले में एक साल में 400 करोड़ रुपये से ज्यादी की बिजली चोरी
राज्य सरकार की ओर से हर तरफ से विभागों को होने वाले नुकसान को पूरा करने के लिए कोशिश की जा रही है।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 14 Jun 2022 10:00 AM (IST)
साहिल गर्ग, बठिडा : राज्य सरकार की ओर से हर तरफ से विभागों को होने वाले नुकसान को पूरा करने के लिए कोशिश की जा रही है। मगर बठिडा व मानसा जिले में बीते एक साल में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिजली चोरी हो गई। इसको विभाग की तरफ से लाइन लासेज का नाम दिया जाता है। हालांकि विभाग के अधिकारियों का दावा किया जाता है कि उनके द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार टीमें बनाकर चेकिग की जा रही है। इसके तहत ही बीते मई महीने के दौरान बिजली चोरी करने पर लोगों को 45 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है।
पावरकाम के आंकड़ों की बात करें तो बीती एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक बठिडा व मानसा जिले की छह डिवीजनों में 304 करोड़ 60 लाख 73 हजार यूनिट की खपत हुई। मगर विभाग को बिल इसमें से 247 करोड़ 36 लाख 79 हजार यूनिट का आया। इस हिसाब से जो 57 करोड़ 23 लाख 94 हजार यूनिट का कम बिल आया है उसकी एवरेज वेल्यू 400 करोड़ 67 लाख रुपये बनती है। जबकि पंजाब में बिजली का रेट छह से लेकर 10 रुपये प्रति यूनिट तक है। इसकी एवरेज वेल्यू सात रुपये प्रति यूनिट निकाली जा सकती है। ऐसे में एक साल में 400 करोड़ रुपये की बिजली चोरी होना पावरकाम को नुकसान की तरफ लेकर जाता है। हालांकि यह घाटा पूरा होना भी नामुमकिन है। जबकि पावरकाम के एसई जसविदर सिंह का कहना है कि उनके द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है। जबकि जो लाइन लासेज हुए हैं, उनकी रिकवरी करना तो मुश्किल है। लेकिन बिजली चोरी रोकने के लिए लोगों को जुर्माने भी लगाए जा रहे हैं। पूर्व बिजली मंत्री के हलके में सबसे ज्यादा चोरी राज्य के पूर्व बिजली मंत्री व रामपुरा हलके के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह कांगड़ के हलके में सबसे ज्यादा बिजली चोरी हुई है। यहां पर एक साल में 195 करोड़ रुपये के लाइन लासेज हुए हैं। अगर रामपुरा की बात की जाए तो यहां पर 104 करोड़ और भगता में 91 करोड़ रुपये के लाइन लासेज हुए हैं। इन दोनो डिवीजनों में कुल 62 करोड़ 66 लाख 62 हजार यूनिट की खपत हुई है। लेकिन यहां से केवल 34 करोड़ 77 लाख 70 हजार यूनिट का ही बिल आया है। ऐसे में यहां पर 27 करोड़ 88 लाख से ज्यादा यूनिट का बिल कम आया है। ऐसे समझें बिजली चोरी डिवीजन : बठिडा
खपत हुए यूनिट: 103 करोड़ 30 लाख 99 हजार सेल हुए यूनिट: 95 करोड़ 5 लाख 32 हजार
नुकसान: 8 करोड़ 25 लाख 67 हजार सात रुपये यूनिट के हिसाब से वेल्यू: 57 करोड़ 79 लाख ------------------ डिवीजन: भगता भाईका खपत हुए यूनिट: 23 करोड़ 67 लाख 75 हजार सेल हुए यूनिट: 10 करोड़ 67 लाख 37 हजार नुकसान: 13 करोड़ 38 हजार सात रुपये यूनिट के हिसाब से वैल्यू: 91 करोड़ 02 लाख ------------------ डिवीजन: बुढलाडा खपत हुए यूनिट: 27 करोड़ 54 लाख 21 हजार सेल हुए यूनिट: 23 करोड़ 28 लाख 16 हजार नुकसान: 4 करोड़ 26 लाख 5 हजार सात रुपये यूनिट के हिसाब से वैल्यू: 29 करोड़ 82 लाख ------------------ डिवीजन: मानसा खपत हुए यूनिट: 39 करोड़ 67 लाख 99 हजार सेल हुए यूनिट: 31 करोड़ 20 लाख 70 हजार नुकसान: 8 करोड़ 47 लाख 29 हजार सात रुपये यूनिट के हिसाब से वैल्यू: 59 करोड़ 31 लाख ------------------ डिवीजन: मौड़ खपत हुए यूनिट: 71 करोड़ 40 लाख 92 हजार सेल हुए यूनिट: 63 करोड़ 4 लाख 91 हजार नुकसान: 8 करोड़ 36 लाख 1 हजार सात रुपये यूनिट के हिसाब से वेल्यू: 58 करोड़ 52 लाख ------------------ डिवीजन: रामपुरा फूल खपत हुए यूनिट: 38 करोड़ 98 लाख 87 हजार सेल हुए यूनिट: 24 करोड़ 10 लाख 33 हजार नुकसान: 14 करोड़ 88 लाख 54 हजार सात रुपये यूनिट के हिसाब से वैल्यू: 104 करोड़ 19 लाख ------------------ कुल खपत हुए यूनिट: 304 करोड़ 60 लाख 73 हजार सेल हुए यूनिट: 247 करोड़ 36 लाख 79 हजार नुकसान: 57 करोड़ 23 लाख 94 हजार 7 रुपये यूनिट के हिसाब से वेल्यू: 400 करोड़ 67 लाख
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।