Bathinda Fire: बठिंडा में मंदिर में लगी आग, लाखों की नगदी और मूर्तियां जलकर राख; मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
Bathinda Fire पंजाब के बठिंडा में घर में बने मंदिर में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को लगी तो उन्होंने फायर ब्रिग्रेड को मामले की सूचना देकर आग को काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। शहर के प्रजापत कॉलोनी में एक घर में बने मंदिर के एसी मे स्पार्किंग के बाद आग लग गई। इस आग में जहां मंदिर में रखी मूर्तियां व सामान खंडित हो गया।
वहीं जागरण के लिए रखा करीब ढाई लाख रुपये की नगदी भी जलकर स्वाह हो गई। घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को लगी, तो उन्होंने फायर ब्रिग्रेड को मामले की सूचना देकर आग को काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए।
फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। इलाका निवासी राज कुमार ने बताया कि जिस जगह पर आग लगी उसके ऊपर वाले हिस्से में वह रहते हैं। नीचे बाबा लंबी महंत ने एक मंदिर बना रखा है व यहां पिछले दिनों हरिद्वार से मूर्तियां लाकर भी स्थापित की गई थी व 15 दिन बाद भगवती जागरण करवाया जाना था।लाखों की नकदी जली
सोमवार की सुबह करीब 5 बजे महंत दवा लेने के लिए किसी गांव में गए थे कि इसी दौरान वहां लगे एसी में तारे सपार्क करने से आग लग गई व देखते ही देखते वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। जागरण के लिए करीब ढ़ाई लाख की नगदी भी मंदिर में रखी हुई थी जिसमें भी आग लग गई।
यह भी पढ़ें: Punjab News: चुनाव प्रचार के दौरान गुरदीप सिंह रंधावा के बिगड़े बोल, धमकी वाले अंदाज में विरोधियों को दी चेतावनी
मामले की पुलिस जांच जारी
आग लगने की खबर उन्हें अंदर लगी जाली से धुंआ निकलने के बाद लगी तो उन्होंने मोहल्ले वालों को बुलाकर जहां आग बुझाने की कोशिश की वही फायर शाखा को भी घटना की सूचना दी। सूचना के कुछ समय बाद भी फायर ब्रिग्रेड मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Ludhiana News: 'बाहर से लाना पड़ रहा उम्मीदवार, कांग्रेस की हालत खराब', रवनीत सिंह बिट्टू ने राजा वडिंग पर बोला हमला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।