Punjab News: पूर्व वित्त मंत्री Manpreet Badal को दूसरी बार Vigilance का समन, 31 अक्टूबर को पेश होने के आदेश
विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा ने पूर्व वित्तमंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत बादल को दूसरी बार समन जारी भेजा गया गया है। उन्हें आगामी मंगलवार यानि 31 अक्टूबर को विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा कार्यालय में प्लॉट खरीद मामले को लेकर पूछताछ के लिए पेश होने के आदेश दिए गए हैं। वित्त मंत्री को पहले भी 23 अक्टूबर को पेश होने के लिए विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से समन जारी किया था।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Fri, 27 Oct 2023 05:44 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बठिंडा। प्लॉट खरीद मामले में विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा ने पूर्व वित्तमंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत बादल (Former Finance Minister and BJP leader Manpreet Badal) को दूसरी बार समन जारी किया गया है। उन्हें आगामी मंगलवार यानि 31 अक्टूबर को विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा (Vigilance Bureau Bathinda) कार्यालय में पेश होने के आदेश दिया गया है।
पहले भी भेजा जा चुका है समन
इससे पहले मनप्रीत बादल को 23 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से जारी किया गया था, लेकिन पीठ में दर्द होने का हवाला देकर वह पेश नहीं हुए थे। वहीं पीजीआई चंडीगढ़ की तरफ से एक सप्ताह तक बैड रेस्ट करने का सार्टिफिकेट अपने एडवोकेट और ईमेल के जरिए विजिलेंस ब्यूरो को जमा करवाया था। इसके साथ ही मनप्रीत बादल ने हाईकोर्ट के आदेशों पर अपना पासपोर्ट भी विजिलेंस ब्यूरो को जमा करवा दिया था।
ये भी पढ़ें- 'घबरा रहा विपक्ष...पहली दफा किसी सरकार ने बहस की दी चुनौती'; केजरीवाल के तर्ज पर बोले सीएम मान
इस दौरान मनप्रीत बादल के एडवोकेट सुखदीप सिंह भिंडर ने कहा कि था मनप्रीत सिंह बादल काफी समय से पीठ दर्द से पीड़ित हैं, जिसके कारण वह चलने में असमर्थ हैं। एडवोकेट भिंडर ने कहा कि उनका पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। अब विजिलेंस द्वारा दोबारा से समन भेजकर जांच में शामिल होने पर आशंका बरकरार है, चूकिं मनप्रीत बादल के वकील ने विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों से अपील की थी कि वह चंडीगढ़ स्थित उनकी रिहायश पर जाकर पूछताछ कर सकते है।