Bathinda Crime: लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, राहगीरों से मदद मांगने का झांसा देकर बनाते थे शिकार
पंजाब के बठिंडा में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने गिरोह के साथ जुड़ी पांच महिलाओं समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें 4 पुरूष भी शामिल हैं। थाना कोतवाली के एएसआइ निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर एक गिरोह बना रखा है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। रात के समय शहर के मेन रोड़ पर मदद मांगने का झांसा देकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह का बठिंडा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के साथ जुड़ी पांच महिलाओं समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 4 पुरूष भी शामिल हैं।
उक्त गिरोह की महिलाएं रात के समय शहर के मेन रोड पर खड़ी हो जाती थी और वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से मदद मांगने की एवज में उन्हें रोक लेती थी, जिसके बाद उनके साथी हथियार दिखाकर उक्त राहगीरों को लूटते थे।
सभी आरोपितों पर मामला दर्ज
जिसका खुलासा दैनिक जागरण की टीम ने 27 दिसंबर के अंक में शाम ढलते ही जीटी रोड बन जाती है जीबी रोड नामक खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर किया था। जिसके बाद हरकत में आई बठिंडा पुलिस ने उक्त गिरोह को पकड़कर उनके सभी आरोपितों पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया है।वहीं सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, ताकि पता लगाया जा सके उनके गिरोह में ओर कितने लोग शामिल है और अब तक वह कितने लोगों को लूट चुके है।
महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर बना रखा है गिरोह
थाना कोतवाली के एएसआइ निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर एक गिरोह बना रखा है। गिरोह की महिलाएं रात के समय सरकारी राजिंदरा कालेज की सड़क पर एक जगह पर खड़ी हो जाती है और वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों से मदद मांगने का ड्रामा करती है।यह भी पढ़ें: Lt Gen संजीव राय चेतक कोर से रिटायर्ड, 1986 में सिख लाइट इन्फेंट्री में बतौर अधिकारी थे शामिल; कई सैन्य पुरस्कार हैं नाम
जब कोई भी भोला भाला राहगीर उनकी मदद करने के लिए उनके झांसे में आ जाता है, तो उक्त गिरोह के पुरूष सदस्य सामने आकर उक्त राहगीर पर महिला से छेड़छाड़ करने या गलत हरकते करने का डरावा देते और उन्हें पर मामला दर्ज करवाने की धमकी के अलावा उन्हें हथियार दिखाकर उनसे जबरदस्ती पैसे आदि छीनकर फरार हो जाते है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।