Bathinda Fire: अग्नि हादसे के शिकार परिवार से मिलीं हरसिमरत कौर, दो सगी बहनों की मौत पर जताया दुख; सरकार से की ये अपील
बठिंडा के उड़िया कालोनी में खाना बनाते समय एक झुग्गी में आग लगने से 10 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। इस हादसे के दौरान तीन सिलेंडर भी फटे। वहीं इस घटना के चलते दो सगी बहनों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची हरसिमरत कौर ने दोनों सगी बहनों की मौत पर दुख जताया। सरकार से पुल को चौड़ा करने की भी मांग की।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा से लोकसभा उम्मीदवार और तीन बार की सांसद हरसिमरत कौर बादल आज बठिंडा की उड़िया कॉलोनी में पहुंची, उन्होंने अग्नि हादसे के शिकार हुए परिवारों के साथ दुख साझा किया। इस दौरान उन्होंने दो बच्चों की इस हादसे में हुई मौत के मामले में भी परिवार से मुलाकात करके उनका ढांढस बंधाया।
इस दौरान हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पीड़ित परिवारों को शिरोमणी अकाली दल द्वारा प्रत्येक तरह की मदद दी जाएगी, वहीं उन्होंने मौजूदा भगवंत मान सरकार पर भी तंज कसा और कहा कि केजरीवाल पर पैसे बर्बाद करने वाले भगवंत मान को पंजाबियों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द उक्त परिवारों की आर्थिक सहायता करे, ताकि यह परिवार इस हादसे से उभर सकें।
विधायक की जारी मदद धनराशि बेहद कम- हरसिमरत कौर
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि बठिंडा शहर के विधायक द्वारा पीड़ित परिवारों को 25-25 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है, जो की बहुत कम राशि है और इस राशि से तो तिरपाल भी नहीं खरीदी जा सकती। उन्होंने कहा कि गत दिवस हुए इस भयानक हादसे में 10 घर जो झुग्गी के रूप में बने हुए थे, जलकर नष्ट हो गए और घरेलू सामान भी खाक हो गया, ऐसे में 25-25 हजार रुपए देने का ऐलान शर्मनाक है।सरकार पर हरसिमरत कौर ने साधा निशाना
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं होती और सरकार को अब तक उक्त परिवारों की सुध ले लेनी चाहिए थी। बीबा बादल ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि उड़िया कॉलोनी को जाने वाला पुल सकरा है, जिस पर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी नहीं निकल सकती और उक्त इलाके के निवासियों द्वारा पुल को चौड़ा करने की मांग भी उठाई गई थी, लेकिन बदलाव वाली सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।
पुल चौड़ा होता तो बच जाती बच्चियों की जिंदगी
उन्होंने कहा कि 20-50 लाख रुपए से तैयार होने वाले इस पुल को अगर चौड़ा कर दिया जाता, तो शायद दो बच्चियों की जिंदगियां बचाई जा सकती थीं, परंतु इस निकम्मी सरकार ने सिर्फ केजरीवाल की खुशी के लिए ही पैसे खर्च करने मुनासिब समझ रखे हैं, जो कर्ज लेकर केजरीवाल को हवाई यात्राएं करवाते रहे हैं और अब जब केजरीवाल जेल में बैठा है तो उसके लिए धरना प्रदर्शन करने जैसे ड्रामे करके पैसे बर्बाद किए जा रहे हैं, जिससे यह तो साफ है कि मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपने आका का हुक्म बजा रहा है।कैसे हुआ था हादसा?
सरहिंद नहर के किनारे बसी उड़िया कालोनी में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे करीब 10 झुग्गियों में भयानक आग लग गई। इस आगजनी में दो सगी बहनों की जलकर मौत हो गई, जिनकी पहचान राधा कुमारी (5) और मीरा कुमारी (4) के तौर पर हुई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।जानकारी के अनुसार, एक झुग्गी में महिला खाना बना रही थी। सुबह के समय तेज हवा के कारण खुले स्थान में बनी झुग्गियों के कारण चूल्हे की चिंगारी उड़कर सरकंडों व घास-फूस से बनी झुग्गी को आग लग गई। यह आग देखते ही देखते साथ लगती करीब 10 झुग्गियों तक फैल गई। आग लगने के कारण झुागियों में पड़े करीब तीन गैस सिलेंडर फट गए और आग और बढ़ गई। जिस झुग्गी में आग लगी उसके परिजनों ने शोर मचाते हुए अन्य लोगों को जगाने की कोशिश की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।