Move to Jagran APP

बठिंडा में चल रहा था अवैध मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी सेंटर, सेहत विभाग ने किया भंडाफोड़

पुलिस टीम ने सेंटर को चलाने वाले आरएमपी डॉक्टर दंपती को अपनी हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इस रेड के दौरान बठिंडा सेहत विभाग की टीम के अधिकारी भी मौजूद थे। रेड के दौरान प्रेगनेंसी किट व औजार बरामद किए गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 16 May 2023 07:59 PM (IST)
Hero Image
सेहत विभाग ने बठिंडा में पकड़ा अवैध तरीके से चल रहा मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी सेंटर
बठिंडा, जागरण संवाददाता। लुधियाना सेहत विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को बठिंडा के आदेश अस्पताल के पीछे स्थित रायल एनक्लेव में स्थित एक कोठी में अवैध तरीके से चल रहे मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस दौरान टीम ने अवैध सेंटर से एक आरएमपी डॉक्टर और उसकी पत्नी के अलावा एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया। जबकि सेंटर से 28 लाख रुपये के करीब की नकदी भी जब्त की गई है।

इसके साथ ही, मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी किट के अलावा गर्भपात करने वाले औजार भी बरामद किए हैं। वहीं जिन महिलाओं का गर्भपात किया गया है, उनके आधार कार्ड और एफिडेवट के अलावा रिकॉर्ड भी जांच टीम ने मौके से बरामद किया है। हालांकि, इस दौरान सेंटर से भ्रूण जांच करने वाली कोई मशीन नहीं मिली है।

पुलिस ने दंपती को लिया हिरासत में

पुलिस टीम ने सेंटर को चलाने वाले आरएमपी डॉक्टर दंपती को अपनी हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इस रेड के दौरान बठिंडा सेहत विभाग की टीम के अधिकारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लुधियाना सेहत विभाग की टीम ने लुधियाना के एक घर में अवैध तरीके से चल रहे एक भ्रूण जांच सेंटर पकड़ा था। जिसके बाद लुधियाना में भ्रूण जांच का काम बंद पड़ा था।

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

सेहत विभाग लुधियाना के जिला परिवार भलाई ऑफिसर डॉ. हरप्रीत सिंह ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली कि बठिंडा की भुच्चो मंडी में एक अवैध भ्रूण जांच सेंटर चल रहा है। लुधियाना के कुछ मरीजों बठिंडा के उक्त सेंटर में जाकर लिंग जंच करवा रहे हैं। सूचना के आधार पर लुधियाना सेहत विभाग की एक टीम ने गर्भवती महिला को लेकर बठिंडा की भुच्चो मंडी में स्थित रायल एनक्लेव में पहुंची। जहां पर एक कोठी में चल रहे अवैध लिंग सेंटर में जाकर गर्भवती महिला के बच्चे का लिंग जांच करवाने संबंधी सौदा किया गया।

50 हजार में तय हुआ सौदा

उन्होंने बताया कि 50 हजार रुपये सौदा तय होने के बाद सेंटर के संचालक दंपती को 50 हजार रुपये दे दिए गए। जिसके बाद आरोपित दंपती गर्भवती महिला को घर के अंदर बने एक कमरे में ले गए। जिसके बाद सेहत विभाग की टीम ने रेड की और वहां से मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी किट व औजार बरामद किए गए। डॉ. हरप्रीत सिंह ने बताया कि इस दौरान टीम ने सेंटर से करीब 28 लाख रुपये की नकदी के अलावा सुबह दिए गए 50 हजार रुपये और जिन महिलाओं को गर्भपात किया गया है, उनके आधार कार्ड व एफिडेविट आदि बरामद किए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।