Move to Jagran APP

Punjab News: चुनावी दिनों में धड़ल्ले से हुए अवैध निर्माण, अब निगम कमिश्नर ने लिया एक्‍शन; बिल्डिंग ब्रांच में फेरबदल

Punjab News पंजाब में चुनावी दिनों में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हुए। अब निगम कमिश्नर ने एक्‍शन लिया है। बिल्डिंग ब्रांच में फेरबदल किए गए हैं। यह अवैध निर्माण अजीत रोड पावर हाउस रोड भागू रोड जीटी रोड सौ फीट रोड समेत कई इलाके है। जहां पर चुनावी दिनों में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण हुए है। सभी एटीपी हैड ड्राफ्टमैन और बिल्डिंग इंस्पेक्टरों के जोन बदले गए।

By Nitin Singla Edited By: Himani Sharma Updated: Tue, 18 Jun 2024 02:43 PM (IST)
Hero Image
पंजाब में चुनावी दिनों में धड़ल्‍ले से हो रहे अवैध निर्माण (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, बठिंडा। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नगर निगम कमिश्नर ने एक बार फिर से बिल्डिंग ब्रांच में फेरबदल कर दिया है। तीन माह के भीतर यह दूसरी बार बिल्डिंग ब्रांच में फेयरबदल किया गया है। इससे पहले कमिश्नर ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले फरवरी 2024 को बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के जोन में तब्दीली की थी।

शहर में हो रहे अवैध निर्माण

उस समय जोन बदलने का मकसद शहर में हो रहे अवैध निर्माणों को रोकना था और उनपर कार्रवाई करना था, लेकिन चुनाव के दौरान शहर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हुए है। अधिकारी चुनावी ड्यूटी में व्यस्त होने का फायदा उठाते हुए लोगों ने नियमों के उलट जाकर शहर में तेजी से अवैध निर्माण किए है, जबकि कई अवैध इमारतों में निगम अधिकारियों की मिलीभगत भी शमूलित होने की बात सामने आई है।

इसमें ऐसे कई मामले है, जिसमें निगम ने कामर्शियल इमारतों को यह कहकर सील या उन्हें तोड़ा था कि वह रिहायशी एरिया में बनी है और उनके रिहायशी नक्शे पास है, वह बिल्डिंगें भी चुनाव के दौरान कामर्शियल बनेगी। बिल्डिंग मालिकों ने चुनावों के दिनों उक्त बिल्डिंग पर शटर तक लगा दिए है।

कमिश्नर ने बदले इंस्‍पेक्‍टरों के जोन

यह अवैध निर्माण अजीत रोड, पावर हाउस रोड, भागू रोड, जीटी रोड, सौ फीट रोड समेत कई इलाके है। जहां पर चुनावी दिनों में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण हुए है। सबसे मजेदार बात यह है कि उक्त निर्माणों की जानकारी संबंधित जोन के एटीपी से लेकर बिल्डिंग इंस्पेक्टर तक है, लेकिन कार्रवाई शून्य है। इसके चलते निगम कमिश्नर ने एक बार फिर से सभी एटीपी, हैड ड्राफ्टमैन और बिल्डिंग इंस्पेक्टरों के जोन बदल दिए है।

यह भी पढ़ें: 'फ्री बिजली की तत्काल समीक्षा करे पंजाब सरकार', पावर इंजीनियर्स फेडरेशन का CM को पत्र; कई दिनों तक रह सकता है संकट

सोमवार को निगम कमिश्नर की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार जोन नंबर 1 में एटीपी दविंदरपाल शर्मा, हैड ड्राफ्टमैन कुलवंत सिंह व बिल्डिंग इंस्पेक्टर अवतार सिंह को दिया गया है, जबकि जोन नंबर 2 में एटीपी दविंदरपाल शर्मा, हैड ड्राफ्टमैन कुलवंत सिंह व बिल्डिंग इंस्पेक्टर सोहन लाल को दिया गया है।

इनके बदले जोन

वहीं जोन नंबर 3 में एटीपी मनोज अग्रवाल, ड्राफ्टमैन नवदीप सिंह व बिल्डिंग इंस्पेक्टर अवतार सिंह, जोन नंबर 4 एटीपी दमनप्रीत सिंह, हैड ड्राफ्टमैन सतीश मल्होत्रा व बिल्डिंग इंस्पेक्टर सोहन लाल,जोन नंबर 5 एटीपी दमनप्रीत सिंह, हैड ड्राफ्टमैन सतीश मल्होत्रा व बिल्डिंग इंस्पेक्टर अक्षय जिंदल, जोन नंबर 6 एटीपी दविंदरपाल शर्मा, हैड ड्राफ्टमैन कुलवंत सिंह व बिल्डिंग इंस्पेक्टर अनू बाला, जोन नंबर 7 एटीपी दमनप्रीत सिंह, हैड ड्राफ्टमैन सतीश मल्होत्रा व बिल्डिंग इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह और जोन नंबर 8 एटीपी मनोज अग्रवाल, ड्राफ्टमैन नवदीप सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह को दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Farmars Protest: टूटने लगा लोगों का धैर्य, गांवों से होने लगा पलायन; शंभू में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठे किसानों से मांगने लगे रास्ता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।