Punjab News: नवजोत सिद्धू गुट और कांग्रेस नेताओं के बीच खींचतान जारी, चुनाव प्रचार में नहीं देंगे एक-दूसरे का साथ
Lok Sabha Election 2024 नवजोत सिंह सिद्धू गुट के नेताओं और कांग्रेस नेताओं के बीच खींचतान अभी भी जारी है। सिद्धू गुट के किसी भी नेता ने अभी तक कांग्रेस के चुनाव प्रचार में खुलकर हिस्सा नहीं लिया है। जानकारी के अनुसार पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का गुट अगले कुछ दिनों में बैठक करके कोई सख्त फैसला ले सकता है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने राज्य की एक लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और उनके गुट के कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के चुनाव प्रचार से दूरी बना रखी है। नवजोत सिद्धू गुट के किसी भी नेता ने अभी तक कांग्रेस के चुनाव प्रचार में खुलकर हिस्सा नहीं लिया है।
वड़िंग ने सिद्धू को बताया कांग्रेस का बड़ा नेता
हालांकि कांग्रेस पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, वे चुनाव प्रचार में कूदने के लिए नवजोत और उनके साथियों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन इन नेताओं ने अपने चुनाव प्रचार को लेकर उम्मीदवारों को दो-टूक जवाब दे दिया है।भले ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पार्टी के एकमुठ होने का दावा किया है और नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस का बड़ा नेता भी बताया है। लेकिन नवजोत गुट और उसके गुट के नेताओं के कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार से दूर रहने से कांग्रेस पार्टी में फूट साफ दिख रही है।
सिद्धू के गुट के लोगों ने बैठक में लिया था फैसला
गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू के गुट के नेताओं ने कुछ समय पहले बैठक कर फैसला लिया था कि जब तक कांग्रेस आलाकमान नवजोत सिद्धू की रैलियां करवाने के चलते पार्टी से निकाले गए नेताओं को दोबारा कांग्रेस में शामिल नहीं कर लेता, तब तक वे चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगे।यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब में लोकसभा सीटों के लिए 15 निगरान अफसर नियुक्त, चुनाव खर्चों पर रखेंगे कड़ी नजर
नवजोत सिद्धू गुट के नेताओं की इस मांग को कांग्रेस आलाकमान ने अभी तक कोई ज्यादा तवज्जो नहीं दी है। जिसके चलते नवजोत सिद्धू गुट के नेता अपने-अपने घरों में बैठकर कांग्रेस आलाकमान का मुंह ताक रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।