Move to Jagran APP

सिवियां में वाटर व‌र्क्स का किया शुभारंभ

जासं, ब¨ठडा एनएफएल इकाई ने अपनी कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के अंतर्गत दस लाख रुपय

By JagranEdited By: Updated: Fri, 11 May 2018 07:32 PM (IST)
Hero Image
सिवियां में वाटर व‌र्क्स का किया शुभारंभ

जासं, ब¨ठडा

एनएफएल इकाई ने अपनी कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के अंतर्गत दस लाख रुपये की लागत से गाव सिवियां के वाटर व‌र्क्स का नवीनीकरण करवाया है। जल प्रणाली नवीनीकरण के अंतर्गत गांववासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना था। सिवियां गांव के वाटर-व‌र्क्स के नवीनीकरण हाने से वहां के निवासियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस कार्य के पूर्ण होने से गांव की एक पुरानी समस्या का स्थायी निदान हो गया है। एनएफएल के मुख्य महाप्रबंधक सुनील अरोड़ा ने इस कार्य प्रणाली के नवीनीकरण का विधिवत उद्घाटन कर गांव को समर्पित किया। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कहा कि एनएफएल की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत गांव में कई कल्याणकारी कार्य करवाए गए हैं, जिनमे गांव में सोलर लाइट्स लगवाना तथा मेडिकल कैंप आदि का आयोजन करना शामिल है। गांव सिवियां के वाटर व‌र्क्स के नवीनीकरण का काम काफी समय से लंबित था जिसके पूरा होने से अब पूरे गांव को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने आह्वान किया कि पानी के सही सदुपयोग न होने से देश और विदेशों के कई बड़े शहरों में जल संकट पैदा हो रहा है। अत: हम सबको पानी के दुरुपयोग को रोकना चाहिए, ताकि भविष्य में हमें किसी ऐसी भयावह स्थिति का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक मानव संसाधन हर्देश कुमार वाष्र्णेय ने भी गांव में किए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराया। वाटर व‌र्क्स एंव सेनीटेशन विभाग के जेई बलराज ¨सह ने अपने विचार व्यक्त किए और पानी के सदुपयोग के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर एनएफएल के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन तथा एससी-एसटी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं वाटर व‌र्क्स एवं सेनीटेशन विभाग के एसडीओ सतीश कुमार भी उपस्थित रहे। सरपंच जस¨वदर ¨सह एवं बलकरण ने वाटर व‌र्क्स के नवीनीकरण करवाने पर एनएफएल का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।