IAS परमपाल कौर ने ड्यूटी ज्वाइन करने से किया इनकार, बोलीं- सरकार के साथ चलता रहेगा विवाद; चुनाव ही लड़ूंगी
IAS परमपाल कौर (Parampal Kaur) ने पंजाब सरकार द्वारा इस्तीफा अस्वीकार होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव ही लड़ेंगी दोबारा ड्यूटी पर वापस नहीं जाएंगी। वे अब सेवानिवृत हो चुकी हैं। इसलिए वे अब कुछ भी कर सकती हैं सरकार को इसमें हस्ताक्षेप नहीं करना चाहिए। मेरी आगे की कुछ योजनाएं हैं। इसी के तहत मैं चुनाव लड़ूंगी।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। भारतीय जनता पार्टी की बठिंडा से प्रत्याशी IAS परमपाल कौर मलूका के इस्तीफे को लेकर विवाद अभी थमा नहीं है। पंजाब सरकार ने मलूका का इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है। इसे लेकर अब परमपाल ने कहा है कि वह दोबारा नौकरी ज्वाइन नहीं करेंगी।
मलूका ने कहा कि राज्य सरकार ने जो भी उन पर कार्रवाई करनी है करे लेकिन वह नौकरी ज्वाइन नहीं करेंगी। न ही उनका नौकरी ज्वाइन करना बनता है, वह सेवानिवृत हो चुकी हैं और केंद्र सरकार ने भी उन्हें सेवानिवृत कर दिया है। सरकार को अब जो भी कार्रवाई करना उचित लगता है वह कर सकती है। वह चुनाव लड़ने जा रही हैं।
राज्य सरकार की इन बातों का उसके चुनाव पर कोई असर नहीं है। वह जल्द ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी और चुनाव लड़ेंगी। परमपाल कौर मलूका ने यह बात बुधवार को मानसा में राज्य सरकार की ओर से उनका इस्तीफा अस्वीकार करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कही।
ये भी पढ़ें: 'दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करो...', बठिंडा से BJP प्रत्याशी IAS परमपाल का इस्तीफा अस्वीकार
मैं चुनाव लड़ूंगी: परमपाल कौर
परमपाल कौर मलूका ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे में लिखा था कि उसे बठिंडा में अपनी मां के साथ रहना है। साथ में उन्होंने यह भी लिखा था कि उनकी भविष्य को लेकर और भी योजनाएं हैं। अपनी इन योजनाओं के तहत ही वह चुनाव लड़ रही हैं।'सरकार के साथ तो विवाद चलता रहेगा'
वैसे भी सेवानिवृत व्यक्ति चाहे कुछ करे और चाहे न करे, इससे सरकार का कोई लेना देना नहीं होता। वह सारी उम्र के लिए कोई सरकार की गुलाम नहीं हैं। वह कल को अमेरिका भी जा सकती हैं। क्या सरकार उन्हें अमेरिका जाने से भी रोकेगी। जब वह सेवानिवृत हो चुकी हैं तो सरकार का इस बात से कोई मतलब ही नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ तो विवाद चलता ही रहेगा। उन्होंने इस दौरान सरकार को विवादित भी बताया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।