Bathinda News: यूथ अकाली दल की रैली में भिड़ने वाले पक्षों पर पुलिस की कार्रवाई, 9 पर मामला दर्ज; छह गिरफ्तार
Bathinda News पंजाब के बठिंडा में यूथ अकाली दल की रैली में दो पक्ष भिड़ गए। अब पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई की है। नौ लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं छह को गिरफ्तार किया जा चुका है। युवा अकाली दल के नेताओं ने दोनों पक्षों के युवाओं को बाहर निकालकर बड़ी मुश्किल से माहौल को शांत किया। यह हंगामा हरसिमरत के पहुंचने से पहले हुआ।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा में यूथ अकाली दल की रैली में दो पक्षों में हुई लड़ाई के मामले में बठिंडा के थाना सिविल लाइन पुलिस ने नौ लोगों पर मामला दर्ज किया है। इसमें से 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं तीन अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
रविवार को अकाली दल के वर्कर आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्ष में जमकर कुर्सियां चलीं। हाल में सबसे पीछे बैठे यह युवा आगे बैठने को लेकर ही आपस में भिड़े बताए जाते हैं। जिससे हाल में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। युवा अकाली दल के नेताओं ने दोनों पक्षों के युवाओं को बाहर निकालकर बड़ी मुश्किल से माहौल को शांत किया। यह हंगामा हरसिमरत के पहुंचने से पहले हुआ।
घायलों को गंभीर चोटें आई
परंतु बात यहीं खत्म नहीं हुई। सभा के खत्म होने के बाद जाते समय करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम के पास एक गुट ने दूसरे गुट को रोककर उन पर हमला बोल दिया। जिसमें दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को गंभीर चोटें लगी हैं। जिन्हें जिला सिविल अस्पताल से एम्स रेफर कर दिया गया है।युवाओं को हिरासत में लेकर पड़ताल शुरू
पुलिस ने इस मामले में करीब एक दर्जन युवाओं को हिरासत में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। गौरतलब है कि ग्रीन पैलेस में यूथ अकाली दल की तरफ से शिअद प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल की सभा का आयोजन किया गया था।
यह भी पढ़ें: Bathinda Crime: सरकारी अस्पताल में मचा हंगामा, मरीज के परिजनों और अस्पताल स्टाफ के बीच मारपीट; इस वजह से हुआ विवाद
यूथ अकाली दल की ओर से इस सभा में बड़ी गिनती में युवाओं की भीड़ जुटाई गई थी। लेकिन शिअद प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल के सभा में पहुंचने से पहले ही हाल में पीछे बैठे युवक आपस में भिड़ गए। बताया जाता है कि यह युवक आगे बैठने को लेकर आपस में लड़े।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।