Bathinda Crime: भुच्चो के पास हुए ब्लाइंड मर्डर की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, छह नामजद आरोपियों में से तीन गिरफ्तार
भुच्चो मंडा के गांव लहरा सौधा में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में सीआईए स्टाफ वन ने छह लोगों को नामजद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से हथियार मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया गया है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। बीती 22 मार्च को भुच्चो मंडी के गांव लहरा सौधा में एक युवक को रास्ते में रोककर बेरहमी से हमलाकर हत्या करने के मामले को बठिंडा पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में सीआईए स्टाफ वन ने छह लोगों को नामजद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपित अभी फरार हैं।
पुलिस इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही उक्त तीनों आरोपित भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपितों से वारदात में इस्तेमाल किए हथियार, मोटरसाइकिल व अन्य सामान भी बरामद किए हैं।
पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
हत्या करने वाले आरोपियों ने कबूल किया है कि उनके एक साथी की मृतक के साथ पुरानी रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते उन्होंने मनप्रीत सिंह निवासी गांव मेहराज की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को रिमांड में हासिल कर पूछताछ कर रही है, जबकि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।पहले मारी टक्कर फिर तेजधार हथियार से किया था हमला
एसएसपी दीपक पारीक और एसपी (डी) अजय गांधी ने बताया कि बीती 22 मार्च 2024 को मनप्रीत सिंह निवासी पत्ती सौल, गांव मेहराज, जिला बठिंडा, हाल आबाद भुच्चों मंडी शाम के समय काम से वापिस अपने घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान गांव लेहरा सौधा के पास पहले एक कार ने मनप्रीत सिंह को टक्कर मारी। वहीं थोड़ा आगे बस अड्डा लेहरा सौधा के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उसे घेरकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे मनप्रीत सिंह को गंभीर चोटें आईं। आसपास इकट्ठा हुए लोगों ने इलाज के लिए मनप्रीत सिंह को रामपुरा के अस्पताल में भर्ती करवाया।
ये भी पढ़ें: बड़े नामों से बदला फरीदकोट और पटियाला में चुनावी समीकरण, अब नई चाल चलने में जुटी AAP; रणनीति में करेगी बदलाव
24 मार्च को मनप्रीत सिंह की हुई थी मौत
इलाज के दौरान बीती 24 मार्च 2024 को मनप्रीत सिंह की मौत हो गई। इस मामले में बठिंडा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना नथाना में हत्या का केस दर्ज किया था। एसपी (डी) अजय गांधी ने बताया कि इस घटना का पता लगाने के लिए डीएसपी (डी) राजेश कुमार व डीएसपी भुच्चो हर्षप्रीत सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ 1 व 2 की टीमों का गठन किया गया था। सीआईए स्टाफ-1 टीम ने मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए उक्त घटना को ट्रेस कर लिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।