Move to Jagran APP

बठिंडा पुलिस ने नशा तस्कर की कोठी को फ्रीज करने का नोटिस चस्पा किया, कालोनी में बनाई 1.5 करोड़ रुपये की जायदाद

Crime News पंजाब पुलिस की तरफ से नशा तस्करों द्वारा तस्करी के पैसे से बनाई अवैध प्रोपर्टी फ्रीज करने के लिए शुरू हुई मुहीम के तहत बठिंडा पुलिस ने भी एक नशा तस्कर की निर्माणधीन कोठी को फ्रीज करने के उद्देश्य से एक नोटिस चस्पा किया। नशा तस्कर की कोठी की मौजूदा कीमत करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपये है।

By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 08 Oct 2023 03:57 PM (IST)
Hero Image
बठिंडा पुलिस ने नशा तस्कर की कोठी को फ्रीज करने का नोटिस चस्पा किया
जागरण संवाददाता,बठिंडा। Punjab Crime News: पंजाब पुलिस की तरफ से नशा तस्करों द्वारा तस्करी के पैसे बनाई जमीन-जायदाद को फ्रीज करने के लिए शुरू की मुहिम के तहत बठिंडा पुलिस ने भी एक नशा तस्कर की निर्माणधीन कोठी को फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत रविवार को बठिंडा पुलिस ने उक्त नशा तस्करी की उक्त निर्माणधीन कोठी के बाहर फ्रीज करने का नोटिस चस्पा दिया है।

पुलिस (Punjab Police) के रिकार्ड अनुसार उक्त नशा तस्कर की कोठी की मौजूदा कीमत करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपये है। फ्रीज की गई जायदाद के बाहर पुलिस द्वारा चस्पा किए गए नोटिस में प्रापर्टी को फ्रीज करने व इसकी खरीद-फरोख्त (Crime News) पर पाबंदी लगाने का जिक्र किया गया है।

एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि पंजाब सरकार और पुलिस विभाग के निर्देशों पर नशा तस्करों के खिलाफ सख्त मुहिम चलाई जा रही है। डीजीपी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए जिले के अलग अलग थानों में नशे के केसों में नामजद तस्करों की जायदाद फ्रीज की जा रही है। जायदाद फ्रीज करने के ऑर्डर कंपीटेंट अथॉरिटी दिल्ली से प्राप्त हुए थे।

यह भी पढ़ें: Gurdaspur: जरा-सी पीली है! लाइसेंस पिस्टल से किया फायर, डीसी के आदेशों का किया उल्लंघन; एक के खिलाफ केस दर्ज

बठिंडा (Punjab News) में तस्करों की जायदाद फ्रीज करने का यह पहला मामला है। बठिंडा के बैंक कालोनी में एक नवनिर्माण कोठी को फ्रीज किया है। इसमें तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपित ने उक्त पैसा ड्रग मनी से जुटाया था व इससे चल व अचल संपत्ति बनाई थी। आरोपित ने अपने और अन्य लोगों के नाम पर चल अचल जायदाद बनाई थी, जिसकी जांच की जा रही है।

अगर कोई और संपत्ति के बारे में पता चलेगा, तो उसे भी फ्रीज किया जाएगा। इस तरह अन्य लोगों के संबंध में भी कंपीटेंट अथारिटी को लिखकर भेजा गया है व निर्देश मिलते ही अगली कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। थाना थर्मल के प्रभारी एसआई हरजोत सिंह ने बताया कि फ्रीज की गई प्रापर्टी की कीमत करीब एक करोड़ पांच लाख रुपये है।

इसमें एसएसपी के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई है। इस बाबत जब तक अथार्टी के पास आरोपित व्यक्ति का केस चल रहा है वह इस जायदाद को न तो खरीद सकता है और न ही इसकी बिक्री कर सकता है। नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ प्रशासन ने ओला-उबर छोड़, रेडबस-रैपिडो समेत तमाम कैब सर्विस से लोगों को दूर रहने की दी सलाह; जानिए वजह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।