Move to Jagran APP

Punjab News: पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को पड़ा दिल का दौरा, ICU में भर्ती; हालत को लेकर डॉक्टरों ने कही ये बात

पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Badal) को रविवार को अचानक हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद उन्हें बठिंडा के जिंदल हार्ट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां पर अभी उनकी स्थिति स्थिर है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल की आज पहली बरसी थी जिसके एक समागम कार्यक्रम में मनप्रीत बादल को भी शामिल होना था।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 10 Mar 2024 03:47 PM (IST)
Hero Image
पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को पड़ा दिल का दौरा, ICU में भर्ती (फाइल फोटो)।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Badal) को रविवार को अचानक दिल का दौरा पड़ गया है। जिसके बाद उन्हें बठिंडा के पावर हाउस रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों द्वारा उन्हें दो स्टंट डाले गए है। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई और वह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में दाखिल है।

अस्पताल के बाहर लगी समर्थकों की भीड़

मनप्रीत बादल की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद उनके समर्थक निजी अस्पताल पहुंचने लगे। अस्पताल के बाहर मनप्रीत बादल के समर्थकों का तांता लगा हुआ है, जबकि किसी भी व्यक्ति को मनप्रीत बादल से मिलने नहीं दिया जा रहा है, जबकि डॉक्टरों का का कहना है कि मनप्रीत बादल जल्द ही पूरी तरह से स्वास्थ्य हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Prakash Singh Badal Death Anniversary: फिर याद आए पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल, कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अचानक उठा सीने में दर्द

जानकारी अनुसार, रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल की आज पहली बरसी थी। इसके लिए गांव बादल में एक समागम रखा गया था, जिसमें मनप्रीत बादल को भी शामिल होना था, लेकिन अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। जिसके बाद उन्हें चेकअप के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां पर चेकअप करने पर पता चला कि उनकी हालत गंभीर है और उन्हें दिल का दौरा पड़ा है।

पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का इलाज करने वाले जिंदल हार्ट अस्पताल के मालिक व दिल रोग के विशेषज्ञ डॉ. राजेश जिंदल ने बताया कि मनप्रीत बादल की हालत अब काफी ठीक है। उन्होंने बताया कि मनप्रीत बादल को बीती रात काे भी सीन में दर्द हुआ था, जबकि रविवार सुबह भी दर्द हुआ था। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में बुलाकर उनकी ईसीजी और एजोग्राफी की गई तो उनके एक नाड़ी में ब्लॉकेज की समस्या सामने आई। जिसके बाद दो स्टंट डालकर नाड़ी को खोल दिया गया है। अब उनकी हालत ठीक है। डा. जिंदल ने बताया कि उन्हें 48 घंटे के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

सुखबीर बादल हालत जानने के लिए पहुंचे

मनप्रीत बादल को दिल का दौरा पड़ने की जानकारी मिलने के बाद उनके चचेरे भाई, पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिअद प्रधान सुखबीर बादल अस्पताल पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के अलावा शिअद पार्टी सीनियर लीडरशिप मौजूद थी। सुखबीर बादल ने मनप्रीत बादल से मिलकर उनका हालचाल जाना और उनके जल्द ठीक होने की अरदास वाहेगुरु के आगे की।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई भी बात करने से इंकार कर दिया और केवल इतना कहा कि वह अपने चचेरे भाई की हाल जाने के लिए आए थे और अब वह ठीक है और जल्द ही वह घर वापस आएंगे। बता दें कि सुखबीर सिंह बादल अपने पिता और स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पहली बरसी के कार्यक्रम के तुरंत बाद मनप्रीत बादल का हाल जाने के लिए अस्पताल पहुंचे।

ये भी पढ़ें: Prakash Singh Badal: 'पूर्व CM ने पंजाब के लिए ठुकरा दी थी PM की कुर्सी', प्रकाश सिंह बादल की बरसी पर बोले सुखबीर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।