Move to Jagran APP

Punjab News: नशा तस्करी के आरोप में एक महिला समेत छह पर मामला दर्ज, तलाशी में 840 मिलीग्राम हेरोइन हुई बरामद

पंजाब के बठिंडा में नशा तस्करी से संबधित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बठिंड़ा के थाना नथाना पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना नथाना के एएसआइ गुरमेज सिंह के मुताबिक गश्त के दौरान 3 आरोपितों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 840 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके अलावा पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 10 Sep 2023 12:48 PM (IST)
Hero Image
नशा तस्करी के आरोप में एक महिला समेत छह पर मामला दर्ज (फाइल फोटो)
बठिंडा, जागरण संवाददाता। पंजाब के बठिंडा स्थित थाना नथाना पुलिस (Bathinda Thana Nathana Police) ने हेरोइन का नशा करने व उसकी तस्करी करने वाली एक महिला समेत छह लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार (6 Heroin Smugllers) कर लिया है। थाना नथाना के एएसआइ गुरमेज सिंह के मुताबिक गश्त के दौरान गांव चक फतेह सिंह वाला से शक के आधार पर आरोपितों की तलाशी ली। इनमें गुरविंदर सिंह, जगदीप सिंह, बंटी सिंह निवासी गांव चक फतेह सिंह 3 आरोपित शामिल हैं।

पुलिस ने ली तलााशी, मिली 840 मिलीग्राम हेरोइन

पुलिस ने इन सभी को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 840 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तीनों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह थाना नथाना के एएसआइ गुरमेज सिंह ने गश्त के दौरान गांव बुर्ज काहन सिंह वाला से हेरोइन का नशा करने वाले आरोपित हरप्रीत सिंह व यादविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह उक्त हेरोइन गांव चक फतेह सिंह वाला की रहने वाली महिला बलविंदर कौर से लेकर आते है। उक्त महिला हेरोइन बेचने का काम करती है। पुलिस ने उक्त महिला समेत तीनों लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

दो तस्करों ने नशा रोको कमेटी के सदस्य पर किया हमला

बता दें कि शनिवार देर रात गांव सिधाना में नशा तस्करी रोकने वाले नशा रोको कमेटी के एक सदस्य जसवीर सिंह पर दो नशा तस्करों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया और हमले में सदस्य की मौत हो गई। दोनों नशा तस्कर मोटरसाइकिल पर सवार थे। जसवीर ने जैसे ही दोनों संदिग्ध को देखा तो तस्करों ने उनके मुंह पर किरचनुमा तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घटना की सूचना के बाद स्थानीय विधायक बलकार सिंह सिद्धू और डीएसपी फूल मोहित अग्रवाल मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें:- पुलिस टीम पर हमला कर 'नशा रोकू कमेटी' द्वारा पकड़े गए आरोपित हुए फरार, तलाश में शुरू हुई छापेमारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।