Punjab News: आप पार्टी के नेताओं पर एजेंसियों का शिकंजा, NIA ने आप के ब्लॉक प्रधान समेत पांच जगहों पर की रेड
Punjab News देश में सुरक्षा एजेंसियां का एक्शन जारी है। इसी क्रम में पंजाब में भी एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। NIA ने आज आमआदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान के घर समेत जिले में पांच जगहों पर रेड की। करीब दो से तीन घंटे तक चली गई रेड के दौरान एनआईए की टीम ने उक्त लोगों के घर से कुछ कागजात जब्त किए हैं।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। एनआईए की टीम ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान के घर समेत जिले में पांच जगहों पर रेड की है। करीब दो से तीन घंटे तक चली गई रेड के दौरान एनआईए की टीम ने उक्त लोगों के घर से कुछ कागजात जब्त कर अपने साथ ले गए और उन्हें पांच मार्च को एनआईए के दफ्तर में पेश होने के आदेश दिए है। एनआईए की टीम ने जिले के गांव बालियांवाली, रामपुरा और संगत मंडी के गांव डूमवाली और पथराला में की है।
टीम ने नीटा के घर से कुछ नहीं मिला
जानकारी अनुसार एनआईए की टीम ने मंगलवार को संगत मंडी के गांव डूमवाली थाना संगत जिला बठिंडा के आप पार्टी के ब्लाक प्रधान गुरविंदर सिंह उर्फ नीटा के घर पर एनआईए ने रेड की। यह कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली। हालांकि, एनआईए की टीम ने नीटा के घर से कुछ नहीं मिला है, लेकिन टीम कुछ कागजात अपने साथ लेकर गई है।
पांच मार्च को दिल्ली बुलाया गया
इसके बाद एनआईए की टीम ने संगत मंडी के गांव पथराला थाना संगत जिला बठिंडा निवासी सोनू कुमार के घर पर की। एनआईए की टीम ने पथराला गांव के सोनू शर्मा के घर पर भी छापेमारी की। उन्हें 5 मार्च को दिल्ली बुलाया गया है। सोनू शर्मा का कहना है कि वह छोटा किसान है। उन्हें नहीं पता कि एनआईए ने उनके घर पर रेड क्यो की है।एनआईए की टीम ने घर में मौजूद लोगों और महिलाओं से पूछा कि उनका बेटा किसान आंदोलन में जा रहा है। तो हमने कहा कि जा रहा है,चूकिं मध्यमवर्गीय किसान हैं और हम भी किसानों की मांगों के लिए जा रहा हैं और हम किसान आंदोलन में जाते रहेंगे, लेकिन उन्होंने और कुछ नहीं कहा और 5 मार्च को एनआईए के आफिस आने के आदेश दिए गए।
पांच मार्च तक दिल्ली पहुंचने के दिए गए आदेश
इसी तरह तीसरी रेड इकबाल सिंह निवासी फरीद नगर मंडी रामपुरा थाना सिटी रामपुरा जिला के निवास पर हुई। करीब दो घंटे तक चली इस रेड के दौरान टीम द्वारा घर की तलाशी ली गई। हालांकि का एनआईए की टीम द्वारा रेड संबंधी मीडिया को कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया गया। टीम के अधिकारी जाते समय परिवार को इकबाल सिंह के नाम एक नोटिस दे गए जिसमें एक अपराधिक मामले की जांच हेतु 5 मार्च को दिल्ली स्थित एनआईए के हैडक्वार्टर में पहुंचने के आदेश दिए गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।