Move to Jagran APP

Punjab News: बठिंडा में धारदार हथियार से मां-बेटे पर हमला, महिला की मौत; युवक अस्पताल में भर्ती

Punjab News पंजाब के बठिंडा के खेता सिंह बस्ती मे कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से मां और बेटे पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह पड़ोसियों ने घर से खून निकलते देखा तो पुलिस को सूचना दी।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 11 Dec 2022 03:14 PM (IST)
Hero Image
Punjab News: बठिंडा में धारदार हथियार से मां-बेटे पर हमला, महिला की मौत; युवक अस्पताल में भर्ती
बठिंडा, एजेंसी। Murder in Punjab: पंजाब के बठिंडा के खेता सिंह बस्ती मे कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से मां और बेटे पर हमला कर दिया। मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। बेटे को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। हमलावरों ने 10 दिसंबर देर रात घर में घुसकर दोनों पर हमला किया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह पड़ोसियों ने घर से खून निकलते देखा तो पुलिस को सूचना दी।

पुलिस कर रही घटना की जांच

पुलिस उपाधीक्षक गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान मधु गोयल और उसके बेटे विकास गोयल के रूप में हुई है। परिवार इलाके में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाता है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटनास्थल से सबूत जुटाने में जुट गई है। बेटे की हालत गंभीर होने के कारण पुलिस उसका बयान दर्ज नहीं कर पा रही है। पुलिस को शक है कि लूट के मकसद से वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि, पुलिस जांच में जुट गई है।

PM Modi आज गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन, 200 से अधिक नॉन-स्टॉप उड़ानें होंगी शुरू

पंजाब के नकोदर में व्यापारी की हत्या

इससे पहले 9 दिसंबर को जालंधर के नकोदर में देर रात एक कपड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, रंगदारी न देने पर कपड़ा व्यापारी टिम्मी चावला की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर संपत नेहरा ने इंटरनेट मीडिया पर ली है। वहीं नकोदर की घटना के अगले 24 घंटे के भीतर पंजाब के विभिन्न जिलों में फायरिंग की पांच घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए हैं। फायरिंग की दो घटनाएं माझा क्षेत्र के जिला अमृतसर व तरनतारन, दो घटनाएं मालवा क्षेत्र के जिला बठिंडा और एक घटना दोआबा क्षेत्र के जिला कपूरथला में हुईं।

नागपुर में पीएम मोदी बोले- देश को शॉर्टकट राजनीति नहीं, सतत विकास की जरूरत

World Bank Report: देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का पुरुष और महिलाओं में कौन करता है अधिक इस्तेमाल, जानें यहां

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।