Bathinda News: आम आदमी क्लीनिक में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार-एक फरार
पंजाब पुलिस ने आम आदमी क्लीनिक में चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है। आरोपी के पास से 4 पंखे एक कंप्यूटर और सोने चांदी के गहने बरामद हुए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 25 Feb 2023 09:32 AM (IST)
जागरण संवाददाता, बठिंडा। शहर के बेअंत नगर में स्थित आम आदमी क्लीनिक में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का थाना सिविल लाइन पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के दो लोगों को नामजद करते हुए एक आरोपी अजय उर्फ संजय को गिरफ्तार किया है। 25 वर्षीय संजय गज बेअंत नगर का रहने वाला है। जबकि दूसरे आरोपी आशीष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई गई है। पकड़े गए आरोपी संजय के पास से पुलिस ने क्लीनिक से चोरी किए हुए कुछ सामान अन्य जगहों से चोरी के सोना-चांदी के गहने बरामद किए हैं।
आरोपी के पास से मिला ये सामानथाना सिविल लाइन के एसएचओ यादविंदर सिंह ने बताया कि 2 अगस्त 2022 को पुलिस ने चोरी के एक मामले में अजय और अशीष नामक युवक पर केस दर्ज किया था। उक्त मामले में दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस की एक टीम ने बीते दिनों आरोपी अजय को उक्त मामले में गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, तो उसके पास से 4 पंखे, एक कंप्यूटर और कई सामान बरामद हुए थे। यह सामान संजय ने अपने साथी आशीष के साथ मिलकर कुछ दिन पहले आम आदमी क्लीनिक (बेअंत नगर) से चुराए थे।
पहले भी कर चुके हैं क्लीनिक में चोरीवहीं पुलिस ने आरोपी के पास से सोने के झुमके, एक सोने का कोका, दो चांदी के कड़े, एक जोड़ी चांदी की पायल, चांदी का ब्रैचलेट और चांदी की चेन बरामद की है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के साथी को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएचओ ने बताया कि इससे पहले भी आम आदमी क्लीनिक (पहले डिस्पेंसरी) में जो चोरी की वारदातें हुई हैं, उसे भी उक्त आरोपियों ने ही अंजाम दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।