Move to Jagran APP

चिट्टा इधर मिलता है... का बोर्ड कर गया काम, पंजाब पुलिस ने की बठिंडा के गांव भाई बख्तौर में छापामारी

बठिंडा के गांव गांव भाई बख्तौर व गांव जोधपुरा राेमााणा में सरेआम बिक रहे नशे का बोर्ड गत दिवस युवक लखबीर सिंह ने लगाया था। इसके बाद पंजाब पुलिस नींद से जागी है। पुलिस ने दोनों गांवों में छापामारी करके कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

By Nitin SinglaEdited By: Pankaj DwivediUpdated: Sat, 08 Oct 2022 10:50 AM (IST)
Hero Image
बठिंडा के गांव भाई बख्तौर में बोर्ड लगाता हुआ गांव का नौजवान लखबीर सिंह। जागरण
जासं, बठिंडा। चिट्टा यहां बिकता है...। मौड़ मंडी के गांव भाई बख्तौर व गांव जोधपुरा राेमााणा में सरेआम बिक रहे चिट्टे के खिलाफ आक्रोश दर्शाने के लिए एक युवा ने यह बोर्ड गत दिवस लगाया था। इसके बाद अब पंजाब पुलिस नींद से जागी है। शनिवार तड़के बठिंडा पुलिस ने दोनों गांवों में छापेमारी की।

एसएसपी जे इलनचेजियन के आदेश पर डीएसपी मौड़ की अगुआई में पुलिस की टीमों ने गांव में घर-घर की चेकिंग की। करीब तीन से चार घंटे चले इस सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया और नशा भी बरामद किया।

हालांकि, कितना नशा बरामद किया गया और कितने लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।

गांव के नौजवान लखबीर सिंह ने बताया कि गांव में नशे की सप्लाई सरेआम होती है। यहां 13 से 15 साल तक के नौजवान बच्चे चिट्टे का सेवन कर रहे हैं। इस तरह के हालात के बाद गांव के लोगों ने बैठक कर उस बाबत मुहिम चलाने का फैसला लिया है ताकि सरकार के कानों तक यह बात पहुंच सके कि पंजाब में नशा सरेआम बिक रहा है। नौजवान चोरी, डकैती जैसी वारदात कर रहे हैं।

पुलिस नहीं करती सुनवाई

पुलिस के पास मामले की शिकायत करते हैं, लेकिन इसमें किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती है। गांव में दुकानों में करियाना व दवाई बेचने की जगह चिट्टा नशा बेच रहे हैं। नशे की पूर्ति के लिए नौजवान दुकानों व घरों में दाखिल होकर दिनदहाड़े चोरी कर रहे हैं। रास्ते में जाने वालों को लूटा जा रहा है।

गांव की दुकानों में मिल रही सिरिंज और नशा

लखबीर ने कहा कि नशा तस्कर सरेआम सप्लाई देते हैं। वहीं इसका विरोध करने वालों को धमकियां दी जाती है। वर्तमान में जोधपुर, कोटभारा, मौड़ मंडी में चिट्टे का नशा सरेआम मिल रहा है। वहीं, दुकानों में ही सिरींज भी मिल जाती है।

जहां नशा बिक रहा, वहां बोर्ड लगा रहे गांव वाले

गांव के लोग धरना प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं, लेकिन वह नए तरीके से इस नशे के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। इस बाबत गांव बख्तौर के लोगों ने फैसला लिया है कि जहां नशा बिक रहा हैं, वहां बोर्ड लगा रहे हैं, ताकि सो रही सरकार जागे व इसके खिलाफ कोई सार्थक कदम उठाएं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।